Sanjay Singh को Rajya Sabha से निलंबित किए जाने के बाद AAP ने कहा, लोकतंत्र की भावना के खिलाफ

raghav chadha protest
ANI
अंकित सिंह । Jul 24 2023 6:17PM

निलंबित किए जाने के बाद आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री सदन में आकर मणिपुर की हिंसा पर जवाब क्यों नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक कारगिल के योद्धा की पत्नी को नंगाकर परेड कराया गया।

आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह को सोमवार को राज्यसभा से निलंबित किए जाने पर उनकी पार्टी के सहयोगी राघव चड्ढा ने कहा कि यह निलंबन 'लोकतंत्र की भावना के खिलाफ' है। राज्यसभा के सभापति के निर्देशों का बार-बार 'उल्लंघन' करने के लिए संजय सिंह को मानसून सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया था। सदन के नेता पीयूष गोयल ने उन्हें निलंबित करने का प्रस्ताव रखा, जिसे सदन ने ध्वनि मत से स्वीकार कर लिया। निलंबन के बाद सिंह संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के निकट धरने पर बैठ गए। 

इसे भी पढ़ें: AAP से गठबंधन के खिलाफ Punjab Congress, प्रताप सिंह बाजवा बोले- मल्लिकार्जुन खड़गे से करूंगा मुलाकात

आप ने क्या कहा

निलंबित किए जाने के बाद आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री सदन में आकर मणिपुर की हिंसा पर जवाब क्यों नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक कारगिल के योद्धा की पत्नी को नंगाकर परेड कराया गया। भारत के 140 करोड़ लोगों का सर शर्म से झुक गया है। लेकिन प्रधानमंत्री सदन में आकर जवाब देने के लिए तैयार नहीं है। आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि 'यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है' कि राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने संजय सिंह को निलंबित कर दिया। उन्होंने कहा कि यह सही नहीं है...यह लोकतंत्र की भावना के खिलाफ है।' आप के राज्यसभा सांसद ने कहा, "सभापति को सांसदों से बात करनी चाहिए और स्वस्थ चर्चा करनी चाहिए।"

इसे भी पढ़ें: Raghav Chadha ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना, कहा- 9 सालों में हर मोर्चे पर विफल रहे पीएम, NDA बनाम INDIA होगा लोकसभा चुनाव

संजय सिंह शेष सत्र के लिए निलंबित

मणिपुर में हिंसा तथा आम आदमी पार्टी सदस्य संजय सिंह को संसद के मानसूत्र सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित करने के कारण सोमवार को विपक्षी दलों के हंगामे और नारेबाजी के चलते राज्यसभा की कार्यवाही तीन बार के स्थगन के बाद अपराह्न तीन बजकर एक मिनट पर पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गयी। तीन बार के स्थगन के बाद अपराह्न तीन बजे बैठक फिर शुरू होने पर उपसभापति हरिवंश ने संजय सिंह को मानसून सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित किए जाने का उल्लेख करते हुए उनसे सदन को छोड़कर बाहर चले जाने को कहा। उपसभापति ने कहा कि उन्होंने दो बजे भी आप सदस्य से सदन से हटने का आग्रह किया था लेकिन वह सदन में ही रहे। उन्होंने कहा कि वह एक बार फिर संजय सिंह से आग्रह करते हैं कि वे सदन से बाहर चले जाएं क्योंकि सदन के नियमों के अनुसार निलंबित सदस्य को तुरंत ही सदन से बाहर जाना होता है। इस बीच विपक्षी सदस्यों का हंगामा जारी रहा और उपसभापति ने बैठक को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़