Raghav Chadha ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना, कहा- 9 सालों में हर मोर्चे पर विफल रहे पीएम, NDA बनाम INDIA होगा लोकसभा चुनाव
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता ने सभी विपक्षी दलों को मिलाकर बनें INDIA नाम के गठबंधन के बाद मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राघव चड्ढा का कहना है कि केंद्र पिछले 9 सालों में हर मोर्चे पर विफल रही है। आप सांसद राघव चड्ढा ने बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है।
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता ने सभी विपक्षी दलों को मिलाकर बनें INDIA नाम के गठबंधन के बाद मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राघव चड्ढा का कहना है कि केंद्र पिछले 9 सालों में हर मोर्चे पर विफल रही है। आप सांसद राघव चड्ढा ने बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। उन्होंने कहा, पिछले 9 साल में एनडीए की कोई बैठक नहीं बुलाई गई लेकिन कल उन्होंने बैठक बुलाई। पहले बीजेपी कहती थी 'एक अकेला सब पर भारी' लेकिन अब ये नहीं कहते। उन्होंने कहा, अब यह चुनाव एनडीए बनाम भारत हो गया है और भारत जीतेगा। यह एक अच्छा नाम है-इंडिया। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि इसका प्रस्ताव किसने रखा। सीट बंटवारे और चुनाव प्रचार जैसे मुद्दे अगले चरण में तय किए जाएंगे।"
#WATCH | AAP MP Raghav Chadha says, "Central govt failed on every front. No meeting of NDA was called in the last 9 years but they called it yesterday. BJP used to say 'Ek akela sab par bhaari' but they are not saying this now. Now this election has become NDA vs INDIA and INDIA… pic.twitter.com/0mEVyJeakP
— ANI (@ANI) July 19, 2023
इससे पहले आम आदमी पार्टी (आप) ने यहां राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की बैठक से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए मंगलवार को आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ दल के गठबंधन सहयोगी ‘‘ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के सौजन्य से’’ साथ आए। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने सोमवार को कहा था कि राजग की बैठक में भाग लेने की 38 दलों ने पुष्टि की है। उन्होंने विपक्षी नेताओं के एकता के प्रयासों को 20 लाख करोड़ रुपये से अधिक के भ्रष्टाचार के मामलों में खुद को कार्रवाई से बचाने का एक ‘‘स्वार्थी’’ कदम करार दिया था।
इसे भी पढ़ें: Nitish Kumar को लेकर ललन सिंह बोले, वह विपक्षी एकता के सूत्रधार, कभी नाराज नहीं हो सकते
राजग की बैठक मंगलवार को होनी है।
‘आप’ नेता और राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने राजग पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘38 दलों का राजग। प्रर्वतन निदेशालय के सौजन्य से आपके लिए पेश।’’
राजग की बैठक ऐसे दिन होगी, जब 2024 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने की साझा रणनीति बनाने के लिए कांग्रेस, जनता दल (यूनाइटेड), आम आदमी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, समाजवादी पार्टी और द्रविड़ मुनेत्र कषगम समेत 26 विपक्षी दलों की अहम बैठक बेंगलुरु में हो रही है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री और ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल कर्नाटक की राजधानी में आयोजित बैठक में भाग ले रहे हैं। उनके साथ चड्ढा और आप के नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह भी हैं।
अन्य न्यूज़