ओवैसी के बाद सुप्रीम कोर्ट पहुंचे AAP के अमानतुल्लाह खान, वक्फ संशोधन बिल को दी चुनौती

Amanatullah Khan
ANI
अंकित सिंह । Apr 5 2025 4:51PM

अमानतुल्लाह खान ने आगे दावा किया कि विधेयक मनमाने ढंग से कार्यकारी हस्तक्षेप की सुविधा देता है और अपने धार्मिक और धर्मार्थ संस्थानों का प्रबंधन करने के लिए अल्पसंख्यकों के अधिकारों को कमजोर करता है।

आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। अपनी याचिका में खान ने अनुरोध किया है कि विधेयक को "असंवैधानिक और संविधान के अनुच्छेद 14, 15, 21, 25, 26, 29, 30 और 300-ए का उल्लंघन" घोषित किया जाए और अदालत से इसे रद्द करने का आग्रह किया। खान ने तर्क दिया कि यह विधेयक संविधान के तहत गारंटीकृत मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करता है, यह कहते हुए कि यह मुसलमानों की धार्मिक और सांस्कृतिक स्वायत्तता को कमजोर करता है। 

इसे भी पढ़ें: एअर इंडिया ने टूटी सीट पर बैठकर यात्रा करने या पैसा वापस लेने लेने को कहा: ‘आप’ नेता का दावा

अमानतुल्लाह खान ने आगे दावा किया कि विधेयक मनमाने ढंग से कार्यकारी हस्तक्षेप की सुविधा देता है और अपने धार्मिक और धर्मार्थ संस्थानों का प्रबंधन करने के लिए अल्पसंख्यकों के अधिकारों को कमजोर करता है। वक्फ (संशोधन) विधेयक लोकसभा और राज्यसभा दोनों में पहले ही पारित हो चुका है। हालांकि, इसकी संवैधानिक वैधता को कई राजनीतिक नेताओं ने चुनौती दी है। शुक्रवार को कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भी इस विधेयक को अवैध बताते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। 

इसे भी पढ़ें: वर्जिन अटलांटिक ने फंसे यात्रियों को भारतीय प्राधिकारियों के दबाव के कारण मुंबई पहुंचाया: ‘आप’ नेता

कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, "यह विधेयक लोकसभा और राज्यसभा में पारित हो चुका है। अब इसे राष्ट्रपति की मंजूरी का इंतजार है और उसके बाद कानूनी जांच का सामना करना पड़ेगा। हम संवैधानिक कदम उठाएंगे, क्योंकि संसद में पारित संशोधन असंवैधानिक है।" कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) की नेता सोनिया गांधी ने सरकार पर मनमाने तरीके से वक्फ (संशोधन) विधेयक पारित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने विधेयक को "संविधान पर खुला हमला" बताया और आरोप लगाया कि यह समाज में स्थायी ध्रुवीकरण को बनाए रखने की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़