लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने के बाद बीआरएस नेता के कविता बोलीं- पूरा हो रहा बीजेपी का एजेंडा

K Kavita
ANI
अंकित सिंह । Feb 3 2024 2:08PM

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने दावा किया कि बीजेपी ने लालकृष्ण आडवाणी के साथ दुर्व्यवहार किया है। संदीप दीक्षित ने कहा कि उनको बधाई। बीजेपी और पीएम मोदी को लालकृष्ण आडवाणी का ख्याल बहुत देर से आया। वह उनकी पार्टी के कद्दावर नेता रहे हैं।

बीआरएस नेता के कविता ने शनिवार को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न की घोषणा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी का "एजेंडा" अब पूरा हो रहा है। उन्होंने कहा कि लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न मिलने पर बहुत-बहुत बधाई...यह अच्छा है कि राम मंदिर भी बन गया और लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किया गया है। बीजेपी का एजेंडा पूरा होता नजर आ रहा है। 

इसे भी पढ़ें: भारत रत्न दिए जाने पर Lal Krishna Advani की आई पहली प्रतिक्रिया, परिवार भी है बेहद खुश

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने दावा किया कि बीजेपी ने लालकृष्ण आडवाणी के साथ दुर्व्यवहार किया है। संदीप दीक्षित ने कहा कि उनको बधाई। बीजेपी और पीएम मोदी को लालकृष्ण आडवाणी का ख्याल बहुत देर से आया। वह उनकी पार्टी के कद्दावर नेता रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज बीजेपी जिस स्थिति में है- उसकी नींव लालकृष्ण आडवाणी ने रखी थी... बीजेपी ने उनके साथ जिस तरह का व्यवहार किया, वो अच्छा नहीं था लेकिन अब जब उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा है, तो उन्हें शुभकामनाएं। 

इसे भी पढ़ें: Breaking Bharat Ratna| लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने का ऐलान, PM Modi ने दी जानकारी

लालकृष्ण आडवाणी को 1990 के दशक में अपनी राम मंदिर रथ यात्रा के साथ भाजपा को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का श्रेय दिया जाता है। लाल कृष्ण आडवाणी ने सभी का शुक्रिया किया है। वह अपने निवास से बाहर आए और वहां मौजूद लोगों और मीडिया का अभिवादन किया। इसके बाद उनकी प्रतिभा आडवाणी ने कहा कि पूरा परिवार और मैं बहुत खुश हैं कि उन्हें देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार दिया गया है। वह बहुत खुश हैं। लाल कृष्ण आडवाणी के हवाले से प्रतिभा ने कहा कि उन्होंने अपना पूरा जीवन देश की सेवा में समर्पित कर दिया। वह पीएम के साथ-साथ देश की जनता को भी धन्यवाद देते हैं कि जीवन के इस पड़ाव पर उन्हें यह पुरस्कार दिया जा रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़