संसदीय दल के नेता चुने जाने के बाद पीएम मोदी ने रामनाथ कोविंद से की मुलाकात, पूर्व राष्ट्रपति ने मिठाई खिलाकर दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से उनके आवास पर मुलाकात करते हुए फूलों का गुलदस्ता प्रदान किया।
लोकसभा नतीजे घोषित होने के कुछ दिनों बाद एनडीए सरकार के तीसरे कार्यकाल की तैयारी तेज हो गई है। भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के नवनिर्वाचित सदस्यों ने आज नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुना। संसद में गठबंधन की बैठक में एनडीए के नेता चुने जाने के बाद नरेंद्र मोदी ने वरिष्ठ नेताओँ से मिलने का सिलसिला शुरू किया। इसी क्रम में उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से उनके आवास पर मुलाकात करते हुए फूलों का गुलदस्ता प्रदान किया।
इसे भी पढ़ें: नरेन्द्र मोदी को अपनी पार्टी के सांसदों पर विश्वास नहीं था : Jairam Ramesh
इससे पहले पीएम मोदी भाजपा के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी से उनके आवास पर मुलाकात की। यह दौरा मोदी द्वारा केंद्र में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का दावा पेश करने से पहले हो रहा है। आडवाणी से मुलाकात के बाद मोदी भाजपा के पूर्व अध्यक्ष जोशी से मिलने पहुंचे।
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से उनके आवास पर मुलाकात की। pic.twitter.com/nU1UowXUaG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 7, 2024
अन्य न्यूज़