ग्वालियर-चंबल संभाग में अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन पर प्रशासन सख्त, कार्यवाही के निर्देश
दिनेश शुक्ल । Mar 28 2021 9:38PM
समीक्षा के दौरान यह भी निर्देश दिए हैं कि किसी भी जिले में नाकों पर अनावश्यक रूप से रेत के वाहनों को न रोका जाए। जिसके पास रॉयल्टी हो उसे तत्काल नाके से निकलने की व्यवस्थायें भी सुनिश्चित की जाएँ। ग्वालियर-चंबल संभाग में जो शासकीय निर्माण कार्य किए जा रहे हैं उनमें अवैध रेत का उपयोग न हो
ग्वालियर। ग्वालियर-चंबल संभाग में रेत के अवैध उत्खनन को सख्ती के साथ रोका जाए। बॉर्डर पर स्थापित किए गए नाकों पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था भी की जाए। रेत का वैध रूप से कारोबार करने वाले ठेकेदारों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, यह भी सुनिश्चित किया जाए। यह निर्देश संभागीय आयुक्त आशीष सक्सेना एवं आईजी ग्वालियर रेंज अविनाश शर्मा ने अवैध रेत परिवहन की समीक्षा करते हुए दिये।
इसे भी पढ़ें: सड़क निर्माण कंपनी पर 8 करोड़ 82 लाख का जुर्माना, बैतूल जिला प्रशासन की कार्यवाही
ग्वालियर-चंबल संभाग में अवैध रेत परिवहन, उत्खनन एवं भण्डारण की समीक्षा संभागीय आयुक्त आशीष सक्सेना ने गूगल मीट के माध्यम से की। समीक्षा के दौरान चंबल संभाग के आईजी मनोज शर्मा, कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक अमित सांघी सहित ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं जिला खनिज अधिकारी गूगल मीट में शामिल हुए।
संभागीय आयुक्त आशीष सक्सेना ने कहा है कि रेत परिवहन का जिन लोगों को ठेका मिला है, उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए। इसके साथ ही रेत का अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण न हो इसकी जवाबदारी भी जिला प्रशासन को लेनी होगी। उन्होंने कहा कि सभी जिलों के बॉर्डर पर जो नाके स्थापित किए गए हैं उन पर कैमरे लगाए जाएँ, ताकि नाकों पर की जा रही कार्रवाई की भी मॉनीटरिंग की जा सके।
इसे भी पढ़ें: सहायक संचालक पर कलेक्टर ने लगाया जुर्माना, फाइलों को थूक लगाकर पलटाने पर कार्यवाही
सक्सेना ने समीक्षा के दौरान यह भी निर्देश दिए हैं कि किसी भी जिले में नाकों पर अनावश्यक रूप से रेत के वाहनों को न रोका जाए। जिसके पास रॉयल्टी हो उसे तत्काल नाके से निकलने की व्यवस्थायें भी सुनिश्चित की जाएँ। ग्वालियर-चंबल संभाग में जो शासकीय निर्माण कार्य किए जा रहे हैं उनमें अवैध रेत का उपयोग न हो, यह विभागीय अधिकारी सुनिश्चित करें। किसी भी स्थान पर बिना रॉयल्टी जमा कराए आने वाली रेत को स्वीकार न किया जाए। बैठक में यह भी निर्देशित किया गया कि खनिज विभाग द्वारा जिन लोगों को रेत उत्खनन एवं परिवहन का ऑर्डर दिया गया है उन ठेकेदारों को किसी प्रकार की समस्या हो तो उनका निराकरण भी सुनिश्चित किया जाए।
आईजी अविनाश शर्मा ने बैठक में कहा है कि वैध रूप से रेत लाने वाले वाहन भी क्षमता से अधिक रेत लेकर न चलें, यह सुनिश्चित किया जाए। ऐसे वाहनों पर प्रभावी कार्रवाई भी की जाए जो क्षमता से अधिक रेत लेकर सडक़ पर परिवहन कर रहे हैं। ऐसे ट्रेक्टर ट्रॉलियों पर जो अतिरिक्त पट्टे लगाए गए हैं उनको हटाने का अभियान भी चलाया जाए। इसके साथ ही चंबल की रेत पूरी तरह से प्रतिबंधित है। इसका परिवहन किसी भी स्थिति में न हो, यह सुनिश्चित किया जाए।
इसे भी पढ़ें: इंदौर में 107 वर्ष के बुजुर्ग महंत कृष्णदास ने लगाया कोरोना टीका
बैठक में ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी जिलो के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने अपने-अपने जिले में अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन के विरूद्ध की जा रही कार्रवाई की विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ ही जिले में अवैध रेत उत्खनन के विरूद्ध वाहन जब्ती एवं अन्य दण्डात्मक कार्रवाई के संबंध में भी बताया। जिला खनिज अधिकारियों ने भी अपने-अपने जिले की वस्तुस्थिति से अवगत कराया।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़