Kashmir में दिन-रात समाचारों की चिंता करने वाले Media के स्वास्थ्य की चिंता कर रहा प्रशासन
श्रीनगर में सुबह-सुबह ही बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी मेडिकल चेक-अप के लिए मेडिकल कैंप के अंदर कतार में खड़े हो गये थे। हम आपको यह भी बता दें कि चिकित्सा शिविर श्रीनगर के पारस अस्पताल के सहयोग से आयोजित किया गया था।
पत्रकार को समाचार जल्द से जल्द देने की इतनी चिंता रहती है कि वह अपने स्वास्थ्य की चिंता करना भूल जाता है। लेकिन जम्मू-कश्मीर में पत्रकारों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। प्रेस सूचना ब्यूरो श्रीनगर ने मीडियाकर्मियों के लिए जो चिकित्सा शिविर आयोजित किया उसको लेकर पत्रकारों में काफी उत्साह भी देखने को मिला। सुबह-सुबह ही बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी मेडिकल चेक-अप के लिए मेडिकल कैंप के अंदर कतार में खड़े हो गये थे। हम आपको यह भी बता दें कि चिकित्सा शिविर श्रीनगर के पारस अस्पताल के सहयोग से आयोजित किया गया था।
इसे भी पढ़ें: Kashmir में सुरक्षा मामले में आत्मनिर्भर बनने के लिए School Girls को Martial Art का प्रशिक्षण दिया जा रहा है
प्रभासाक्षी से बातचीत में मीडियाकर्मियों ने कहा कि हमारे पास अपने लिये समय नहीं होता है लेकिन ऐसे स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से हमें काफी सहूलियत होती है। मीडियाकर्मियों ने कहा कि हम सरकार को इस पहल के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं।
अन्य न्यूज़