लोकसभा में उन्नाव मामले को लेकर हंगामा, विपक्ष ने अमित शाह से मांगा जवाब

adhir-ranjan-chowdhury-speaks-on-unnao-rape-incident-in-lok-sabha

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि उन्‍नाव हादसे के कारण भारत के लोग खुद को शर्मिंदा महसूस कर रहे हैं, यह हमारे समाज पर धब्‍बा है।

सप्ताह की शुरुआत होते ही एक बार फिर से लोकसभा में आजम खां की आपत्तिजनक टिप्पणी और उन्नाव रेप मामले को लेकर जमकर हंगामा हुआ। बता दें कि निचले सदन में उन्नाव की बेटी को इंसाफ दो और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का क्या हुआ जैसे नारे की गूंज रही। इसके साथ ही मामले पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने गृहमंत्री अमित शाह से जवाब मांगा है।

इसे भी पढ़ें: उन्नाव हादसे में CBI जांच को तैयार योगी सरकार

अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि उन्‍नाव हादसे के कारण भारत के लोग खुद को शर्मिंदा महसूस कर रहे हैं, यह हमारे समाज पर धब्‍बा है। जहां पर एक नाबालिग लड़की का सामूहिक बलात्कार होता है। इसी के साथ रंजन ने कहा कि एक ट्रक  पीड़िता की कार पर टक्कर मारी और गवाह की मौत हो गई। जबकि पीड़िता और उसके वकील की हालत बेहद नाजुक है। इसी बीच कांग्रेस नेता ने मांग की कि अमित शाह सदन में उपस्थित हो और जवाब दें। 

इसे भी पढ़ें: जबरन धार्मिक नारे लगवाने और जुल्म-ज्यादती की जो नयी गलत प्रथा चल पड़ी वो निंदनीय: मायावती

वहीं भाजपा नेता प्रहलाद जोशी ने कहा कि इसका राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए। मामले की सीबीआई जांच हो रही है। एफआईआर दर्ज की गई है। साथ ही कहा कि सरकार निष्पक्षता के साथ जांच कर रही है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़