भोपाल में दिखी प्रशासन की सख्ती, बीजेपी के पूर्व विधायक और नेता पर मास्क न लगाने के चलते हुई कार्यवाही

Surendra nath singh mamma
सुयश भट्ट । Jan 6 2022 4:14PM

कलेक्टर और एएसपी औचक निरीक्षण के दौरान मार्केट में पहुंचें तो उस दौरान बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह और बीजेपी नेता नितिन दुबे न्यू मार्किट स्थित समता चौक पर बिना मास्क के दिखाई दिए। जिसके बाद ACP सचिन अतुलकर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इन पर कार्रवाही करो।

भोपाल। भोपाल में बढ़ते कोरोना को देखते हुए प्रशासन ने सख्ती तेज कर दी है। इसी बीचभोपाल कलेक्टर अविनाश लावनिया और एएसपी सचिन अतुलकर ने न्यू मार्किट पहुंच कर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान प्रशासन के अधिकारियों ने मास्क नही लगने वाले लोगों पर चालानी कार्रवाही की और साथ ही लोगों को सार्वजनि स्थानों पर मास्क लगाए रखने के निर्देश दिए। 

दरअसल जिला प्रशासन की टीम ने बिना मास्क के लोगों के 100-100 रुपए के चालान बनाए। वहीं कलेक्टर ने कहा की जो सरकार ने गाइडलाइंस जारी की वो स्पष्ट हैं शादियों में अब केवल 250 लोग को ही शामिल होने की अनुमति रहेगी, बड़े मेलों का आयोजन नहीं होगा।

इसे भी पढ़ें:BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने किया उज्जैन महाकाल मंदिर में पीएम मोदी की लंबी उम्र के लिए महामृत्युंजय जाप 

उधर भोपाल के गोविंपुरा दशहरा मौदान में चल रहे भोजपाल मेले को लेकर कहा कि उसके लिए गाईडलाईन स्पष्ट है, बड़ा जनसमूह कही भी एकत्रित नहीं होगा। लोगों से अपील है की मास्क आवश्य लागाए। उन्होंने कहा कि कोरोना के मामले में बढ़ोतरी हो रही है।

वहीं जब कलेक्टर और एएसपी औचक निरीक्षण के दौरान मार्केट में पहुंचें तो उस दौरान बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह और बीजेपी नेता नितिन दुबे न्यू मार्किट स्थित समता चौक पर बिना मास्क के दिखाई दिए। जिसके बाद ACP सचिन अतुलकर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इन पर कार्रवाही करो। जिसके बाद दोनो ने नेताओ के खिलाफ अधिकारियों ने चलानी कार्रवाही की। इसी के साथ साथ कलेक्टर ने दोनों को मास्क लगाने की समझाइश भी दी।

इसे भी पढ़ें:गृह मंत्री ने दिया बड़ा बयान, कहा- एमपी में नहीं लगेगा लॉकडाउन 

आपको बता दें कि भोपाल एएसपी सचिन अतुलकर ने कहा की कोरोना से बचाने के लिए मास्क लगाना सबसे ज़्यादा आवश्यक है। सभी से अपील है मास्क का प्रयोग ज़रूर करें। उन्होंने कहा की मास्क नहीं लगाने और कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वाले लोगों पर नगर निगम और पुलिस की संयुक्त कार्रवाही की जाएगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़