ऑनलाइन सट्टा मामले से जुड़ा आरोपी गिरफ्तार, अपहरण समेत 17 मामले हैं दर्ज

online betting
प्रतिरूप फोटो
Unsplash

अधिकारियों के मुताबिक, पुलिस को उसके वैशाली नगर थाना क्षेत्र में होने की जानकारी मिली तब उसे मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दीपक को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा मामले से जुड़े एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि जिले की पुलिस ने लंबे समय से फरार शातिर अपराधी दीपक कुमार सिंह उर्फ दीपक नेपाली को गिरफ्तार कर लिया है।

अधिकारियों के मुताबिक, पुलिस को उसके वैशाली नगर थाना क्षेत्र में होने की जानकारी मिली तब उसे मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दीपक को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि दीपक के खिलाफ हत्या का प्रयास, मारपीट, धोखाधड़ी और अपहरण समेत 17 मामले दर्ज हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दीपक ऑनलाइन सट्टा मामले में भी लंबे समय से फरार था। उन्होंने बताया कि पुलिस दीपक से पूछताछ कर रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़