रवि शंकर प्रसाद का आरोप, कांग्रेस ने लंदन में EVM हैकिंग कार्यक्रम का किया था अयोजन
सैयद शुजा के तौर पर पहचाने गए इस शख्स ने लंदन से स्काइप के जरिए संवाददाता सम्मेलन किया। उसने कहा कि अपनी टीम के कुछ सदस्यों की हत्या किए जाने के बाद वह भयभीत महसूस कर रहा था इसलिए 2014 में भारत से भाग आया था।
नयी दिल्ली। केन्द्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने मंगलवार को आरोप लगाया कि लंदन में हुए ईवीएम हैकिंग कार्यक्रम का आयोजन कांग्रेस ने किया था, जिसमें एक साइबर विशेषज्ञ ने 2014 आम चुनाव में धांधली होने का दावा किया था। संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कार्यक्रम कांग्रेस द्वारा प्रायोजित था।
In what capacity was Kapil Sibal present at the EVM hackathon event?
— BJP (@BJP4India) January 22, 2019
Is the Congress-sponsored event designed to defame the popular mandate of India? : Shri @rsprasad
उन्होंने कहा कि अमेरिका में राजनीतिक शरण की मांग कर रहे एक भारतीय साइबर विशेषज्ञ ने सोमवार को दावा किया था कि ईवीएम के जरिए 2014 चुनाव में "धांधली" की गई। विशेषज्ञ ने दावा किया कि ईवीएम को हैक किया जा सकता है। प्रसाद ने कहा, ‘‘हम इस दावे का पर्दाफाश करेंगे।’’ कांग्रेस 2014 के जनादेश का अपमान कर रही है।
यह भी पढ़ें: EVM विवाद मामले में बोले अरुण जेटली, यह पूरी तरह से है बकवास
सैयद शुजा के तौर पर पहचाने गए इस शख्स ने लंदन से स्काइप के जरिए संवाददाता सम्मेलन किया। उसने कहा कि अपनी टीम के कुछ सदस्यों की हत्या किए जाने के बाद वह भयभीत महसूस कर रहा था इसलिए 2014 में भारत से भाग आया था।
अन्य न्यूज़