जोधपुर में ‘ब्यूटीशियन’ की हत्या कर शव को छिपाने का आरोपी मुंबई से गिरफ्तार
अधिकारी ने बताया कि ‘ब्यूटीशियन’ अनीता चौधरी (50) की हत्या गुलामुद्दीन ने अक्टूबर के आखिरी हफ्ते की थी और हत्या का मकसद सोने के उन आभूषणों को लूटना था जो अनीता पहने हुए थी।
राजस्थान के जोधपुर में एक ‘ब्यूटीशियन’ की कथित तौर पर हत्या करके शव के टुकड़े-टुकड़े कर गड्ढे में छिपाने के आरोपी को पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि आरोपी गुलामुद्दीन फारूकी पिछले नौ दिन से फरार था और उसे वी पी रोड पुलिस थाने के अधिकारियों और राजस्थान पुलिस के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी के दक्षिण मुंबई में छिपे होने की सूचना मिलने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी को जोधपुर पुलिस को सौंप दिया गया है।
अधिकारी ने बताया कि ‘ब्यूटीशियन’ अनीता चौधरी (50) की हत्या गुलामुद्दीन ने अक्टूबर के आखिरी हफ्ते की थी और हत्या का मकसद सोने के उन आभूषणों को लूटना था जो अनीता पहने हुए थी।
आरोपी ने हत्या के बाद शव के टुकड़े-टुकड़े करके उसे अपने घर के पास 10 फुट गहरे गड्ढे में छिपा दिया था। यह घटना 28 अक्टूबर को सामने आई।पुलिस अधिकारी के अनुसार, जांच के दौरान पता चला कि अनीता गुलामुद्दीन के घर गई थी और उसके बाद से ही लापता थी।
गुलामुद्दीन की पत्नी से पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि उसके पति ने ही हत्या की है।पुलिस ने उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया था। उन्होंने बताया कि अनीता की हत्या के बाद गुलामुद्दीन गिरफ्तारी से बचने के लिए मुंबई आ गया था।
अन्य न्यूज़