भोपाल में ऑनलाइन धोखाधड़ी के मालमे में 4 आरोपी गिरफ्तार, पाकिस्तान और चीन से निकला कनेक्शन
मध्य प्रदेश स्टेट साइबर पुलिस ने अंतर्राज्यीय ठग गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी व्यावसायियों को ट्रेडिंग के नाम पर ऑनलाइन ठग रहे थे।आरोपी क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से पाकिस्तान और चीन पैसे भेजते थे। इसके साथ ही जिन साइट्स के जरिए लोगों को झांसे में लिया जाता था।
भोपाल। देश में हो रही ऑनलाइन धोखाधड़ी में एक बड़ा खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि इन ऑनलाइन धोखाधड़ी में पाकिस्तान और चीन का कनेक्शन है। दरअसल मध्य प्रदेश स्टेट साइबर पुलिस ने अंतर्राज्यीय ठग गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी व्यावसायियों को ट्रेडिंग के नाम पर ऑनलाइन ठग रहे थे। बता दें कि अब तक 50 करोड़ रुपए की ठगी किए जाने का खुलासा हुआ है। आरोपी क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से पाकिस्तान और चीन पैसे भेजते थे। इसके साथ ही जिन साइट्स के जरिए लोगों को झांसे में लिया जाता था, उन साइट्स का निर्माण पाकिस्तान और चीन के लोगों से कराया था।
इसे भी पढ़ें:सोशल मीडिया के जरिए लोगों को करते थे ब्लैकमेल, भोपाल पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
हालांकि अभी गिरोह के 3 सदस्य फरार हैं जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। वहीं पकड़े गए आरोपियों के पास 60 डिजिटल सिग्नेचर शेल फर्म , 3 लेपटॉप, 4 पेनड्राइव, 1 मोबाइल फोन, किरप्टो ट्रेडिंग स्टेटमेंट समेत कई दस्तावेज बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान और चीन में बैठे मास्टर माइंड भारत के नागरिकों के नाम पर फर्जी कंपनियां बनाते थे। इस रैकेट में कई सीए,सीएस समेत अनेक व्यापारी भी शामिल हैं। फिलहाल जिन आरोपीयों को गिरफ्तार किया है उनमें 2 दिल्ली से, 1 गुरुग्राम से ,1 राजकोट वहीं 1 मुंबई का रहने वाला हैं।
अन्य न्यूज़