Ayodhya में Ramlala के दर्शनों के लिए उमड़ती भीड़ को देखकर ट्रस्ट ने दर्शन और आरती की समय सारिणी जारी की

Shri Ram Janmbhoomi temple
ANI

हम आपको यह भी बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन की व्यवस्थाओं का जायजा लेने राज्य के प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद और पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार अयोध्या पहुंचे थे।

अयोध्या में रामभक्तों का बड़ी संख्या में आना जारी है। श्रीरामजन्मभूमि स्थित रामलला के भव्य, दिव्य और नव्य मंदिर में तो श्रद्धालुओं का तांता लगा ही हुआ है साथ ही हनुमानगढ़ी मंदिर में भी भक्तों का उमड़ना जारी है। इसके अलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालु भीषण ठंड के बीच सरयू नदी में भी स्नान और पूजन के लिए पहुँच रहे हैं। अयोध्या के लता मंगेशकर चौक पर रामभक्तों का हुजूम सेल्फी लेने के लिए भी खूब उमड़ रहा है।

जहां तक भक्तों की संख्या की बात है तो बताया जा रहा है कि गणतंत्र दिवस पर 3.25 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने राम मंदिर में दर्शन किए। हम आपको बता दें कि बाईस जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के एक दिन बाद मंगलवार को मंदिर को आम जनता के लिए खोला गया। अधिकारियों के मुताबिक पहले दिन लगभग पांच लाख श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन किए थे। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने आरती और दर्शन की समय सूची जारी की है। विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा के अनुसार रामलला की मंगला आरती साढ़े चार बजे, श्रृंगार आरती सुबह साढ़े छह बजे होगी। उन्होंने बताया कि इसके बाद श्रद्धालु सात बजे से दर्शन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि इसके बाद भोग आरती दोपहर बारह बजे, संध्या आरती शाम साढ़े सात बजे तथा रात्रि नौ बजे भोग आरती और शयन आरती रात दस बजे होगी। शर्मा ने बताया कि सुबह मंगला आरती के दौरान मंदिर के कपाट आम दर्शनार्थियों के लिए बंद रहेंगे।

इसे भी पढ़ें: बिराजे रामलला निज धाम, जगत में छाया है उल्लास

हम आपको यह भी बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन की व्यवस्थाओं का जायजा लेने राज्य के प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद और पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार अयोध्या पहुंचे थे। गणतंत्र दिवस के बीच, प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद व महानिदेशक कुमार ने अन्य अधिकारियों के साथ श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर का भ्रमण किया। प्रसाद ने इस दौरान श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एक आधिकारिक बयान के अनुसार प्राण प्रतिष्ठा आयोजन के बाद से मंदिर में श्रद्धालुओं के दर्शन और अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था व अन्य आवागमन व्यवस्थाओं को लेकर नियमित समीक्षा की जा रही है। अधिकारियों के अनुसार इसी क्रम में प्रमुख सचिव (गृह) द्वारा अयोध्या भ्रमण किया गया। इससे पहले, प्रातः काल भी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मंदिर परिसर का निरीक्षण किया गया था। अधिकारियों के अनुसार सभी श्रद्धालु श्रद्धापूर्वक पंक्तिबद्ध होकर दर्शन कर रहे हैं तथा प्रसाद भी प्राप्त कर रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़