आपदा को हटाना होगा, बीजेपी को लाना होगा, मनोज तिवारी बोले- केजरीवाल की दुनिया झूठ और लूट की

Manoj Tiwari
ANI
अंकित सिंह । Jan 3 2025 7:16PM

मनोज तिवारी ने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल खुद दिल्ली के लोगों के लिए 'आपदा' बन गए हैं। अब 'आपदा' को हटाना होगा और बीजेपी को लाना होगा'। उन्होंने कहा कि दिल्ली को याद है, कोविड के समय जब दिल्ली को ऑक्सीजन की जरूरत थी, केजरीवाल 'शीश महल' बना रहे थे।

दिल्ली की सियासत तेज हो गई है। भाजपा और आप के बीच वार-पलटवार का दौर देखने को मिल रहा है। पीएम मोदी ने आज अपने संबोधन में दिल्ली सरकार को 'आपदा सरकार' कहते हुए तंज कसा। अब भाजपा नेता भी आप पर इसको लेकर निशाना साधने लगे हैं। बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा अरविंद केजरीवाल का जमीन से नाता टूट गया है, अब उनका संपर्क गांव के लोगों से, गरीबों से, झुग्गी-झोपड़ियों के लोगों से नहीं रहा, वह अब एक दुविधा में फंस गए हैं, जो झूठ और लूट की दुनिया है। इसलिए अरविंद केजरीवाल को नहीं पता कि लोग किन मुद्दों से जूझ रहे हैं और लोगों को केंद्र से क्या मिला है। 

इसे भी पढ़ें: मॉडल टाउन में Akhilesh Pati Tripathi 'आप' के टिकट पर फिर खेलेंगे सियासी दांव, समझिए दिल्ली की सीट का क्या है हाल

मनोज तिवारी ने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल खुद दिल्ली के लोगों के लिए 'आपदा' बन गए हैं। अब 'आपदा' को हटाना होगा और बीजेपी को लाना होगा'। उन्होंने कहा कि दिल्ली को याद है, कोविड के समय जब दिल्ली को ऑक्सीजन की जरूरत थी, केजरीवाल 'शीश महल' बना रहे थे। आज, जैसा कि पीएम ने कहा, अगर हम चाहते तो 'शीश महल' भी बना सकते थे, लेकिन हमने गरीबों के लिए काम किया। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल लोगों को पानी तक मुहैया नहीं करा सके। दिल्ली के लोग पीने का पानी खरीदने को मजबूर हैं।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) को दिल्ली के लिए ‘आपदा’ करार देते हुए कहा कि पिछले 10 सालों में कुछ ‘कट्टर बेईमान’ लोगों ने राष्ट्रीय राजधानी को ‘आप-दा’ में धकेल दिया है। आवास एवं शिक्षा समेत राष्ट्रीय राजधानी में बुनियादी ढांचा से जुड़ी विभिन्न परियोजनायों के उद्घाटन और शिलान्यास के बाद लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने आप के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार पर निशाना साधा और कहा कि अगर राष्ट्रीय राजधानी में इसका शासन चलता रहा तो भविष्य में दिल्ली को वे ‘और भी विकराल’ स्थिति की तरफ ले जाएंगे। 

इसे भी पढ़ें: चुनाव नहीं लड़ेंगे दिल्ली बीजेपी प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा! AAP ने ऐसे कर दिया ट्रोल

उन्होंने आप सरकार पर स्कूली शिक्षा से लेकर प्रदूषण के खिलाफ जंग और शराब के कारोबार समेत कई क्षेत्रों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ केंद्र की सरकार राजधानी के लोगों के जीवन को आसान बनाने के बहुत प्रयास कर रही है, वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के विकास के वादे कर सत्ता में आने वाली केंद्र शासित प्रदेश की सरकार ‘आप-दा’ बनकर दिल्ली पर टूट पड़ी है। अगले महीने राजधानी में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली ने इस आप-दा के खिलाफ युद्ध छेड़ा है और इससे छुटकारा पाने का फैसला किया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़