विधायक Amanatullah Khan की गिरफ्तारी पर बोली AAP, तानाशाह के जुल्म के आगे नहीं झुकेंगे क्रांतिकारी

Amanatullah Khan
ANI
अंकित सिंह । Sep 2 2024 1:57PM

बीजेपी की ईडी ने आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान जी को फर्जी मामले में हिरासत में ले लिया। बीजेपी के लोग हमें जितना दबाने की कोशिश करेंगे, हमारी आवाज उतनी ही मुखर होगी।

आप ने सोमवार को कहा कि उसके विधायक अमानतुल्ला खान को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झूठे मामले में गिरफ्तार किया है और सत्तारूढ़ भाजपा जितना अधिक अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी की आवाज को दबाने की कोशिश करेगी, वह उतनी ही मुखर होगी। पार्टी ने एक्स पर लिखा कि क्रांतिकारी तानाशाह के अत्याचार के आगे नहीं झुकेंगे। बीजेपी की ईडी ने आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान जी को फर्जी मामले में हिरासत में ले लिया। बीजेपी के लोग हमें जितना दबाने की कोशिश करेंगे, हमारी आवाज उतनी ही मुखर होगी।

इसे भी पढ़ें: शराब घोटाले में अब सिर्फ केजरीवाल ही अंदर, मनीष सिसोदिया और के कविता के बाद विजय नायर को 2 साल बाद SC से जमानत

दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केंद्र सरकार खुलेआम गुंडागर्दी कर रही है। वक्फ बोर्ड में भर्ती से जुड़ा एक घिनौना मामला, उस मामले में बोर्ड के तत्कालीन चेयरमैन और हमारे विधायक अमानतुल्लाह खान को आरोपी बनाया गया। उन्होंने कहा कि सबसे पहले 2016 में हल्ला मचा कि ACB जांच कर रही है। ACB ने उनसे पूछताछ की और उन्हें गिरफ्तार भी किया और फिर उसी ACB मामले की कोर्ट में धज्जियां उड़ गईं, जब कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी और कहा कि आपके मामले में ऐसा कोई आरोप नहीं है कि पैसे के लेन-देन के आधार पर किसी को नौकरी दी गई। 

इसे भी पढ़ें: Amanatullah Khan House Raid | 'दिल्ली में माहौल खराब करने के लिए ईडी भाजपा का हथियार बन गया है', अमानतुल्लाह खान के आवास पर छापेमारी पर AAP का बयान

आप नेता ने आगे कहा कि अब उसी मामले में तीसरी एजेंसी आ गई है। ED ने छापा मारा और पूछताछ की। आपको याद होगा कि रात के 11:30 बजे तक पूछताछ चल रही थी। केंद्र सरकार अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। आखिरी बार वह अप्रैल में ईडी के समक्ष पूछताछ के लिए पेश हुए थे। विधायक और उनकी पार्टी ने सबसे पहले सुबह छह बजकर 29 मिनट पर सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर इस खबर का खुलासा किया कि ईडी की टीम उन्हें गिरफ्तार करने के लिए उनके ओखला स्थित घर पर पहुंची है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़