AAP विधायक अमानतुल्लाह खान की बढ़ीं मुश्किलें, वक्फ बोर्ड से जुड़े घोटाले में ED ने दाखिल की चार्जशीट

Amanatullah Khan
ANI
अंकित सिंह । Oct 29 2024 4:46PM

दिल्ली वक्फ बोर्ड में वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के लिए ईडी के राष्ट्रीय राजधानी स्थित उनके घर पहुंचने के कुछ ही घंटों बाद आप विधायक को केंद्रीय एजेंसी ने 2 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया था।

प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को दिल्ली वक्फ बोर्ड में कथित अनियमितताओं के एक मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों को लेकर आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ पूरक अभियोजन शिकायत (पूरक आरोपपत्र) दायर की। यह मामला ओखला इलाके में 36 करोड़ रुपये में जमीन खरीदने से जुड़ा है। 110 पन्नों की पूरक चार्जशीट में मरियम सिद्दीकी का भी नाम है, जिसे ईडी ने मामले में आरोपी के तौर पर गिरफ्तार नहीं किया था। अदालत 4 नवंबर को इस पर विचार कर सकती है।

इसे भी पढ़ें: Delhi Pollutions: भगवंत मान के खिलाफ BJP का प्रर्दशन, वीरेंद्र सचदेवा बोले- वायु प्रदूषण के मुद्दे पर गंभीर नहीं AAP

दिल्ली वक्फ बोर्ड में वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के लिए ईडी के राष्ट्रीय राजधानी स्थित उनके घर पहुंचने के कुछ ही घंटों बाद आप विधायक को केंद्रीय एजेंसी ने 2 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया था। उन्हें ईडी कार्यालय लाया गया और बाद में दिल्ली की अदालत में पेश किया गया। दिल्ली वक्फ बोर्ड में नियुक्तियों में कथित अनियमितताओं की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दर्ज 2016 के एक मामले से उपजी है। 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में नहीं होगी हरियाणा वाली गलती! विधानसभा चुनाव से इसलिए AAP ने बनाई दूरी

उस समय बोर्ड के अध्यक्ष रहे खान पर बोर्ड में अवैध रूप से व्यक्तियों की नियुक्ति करने, दिल्ली सरकार को वित्तीय नुकसान पहुंचाने और कथित तौर पर व्यक्तिगत रूप से लाभ उठाने का आरोप है। इसके बाद ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की, पिछले साल खान से जुड़े परिसरों पर छापेमारी की और आपत्तिजनक भौतिक और डिजिटल साक्ष्य जब्त किए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़