आप नेता और कार्यकर्ता जमीन पर कड़ी मेहनत करें: लोस चुनाव में हार के बाद भगवंत मान

Bhagwant Mann
ANI

बैठक में आप के बठिंडा से लोकसभा उम्मीदवार गुरमीत सिंह खुड्डियां और फरीदकोट से उम्मीदवार करमजीत सिंह अनमोल मौजूद थे। खुड्डियां और अनमोल दोनों चुनाव हार गए।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं और कार्यकर्ताओं से जमीन पर कड़ी मेहनत करने को कहा। उनकी यह टिप्पणी लोकसभा चुनाव में पंजाब में पार्टी को राज्य में 13 के लक्ष्य के विपरीत केवल तीन सीट पर जीत मिलने की पृष्ठभूमि में आई।

मान ने बठिंडा और फरीदकोट से पार्टी के लोकसभा उम्मीदवारों और विधायकों सहित आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं के साथ बैठक की। वह चार जून को चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद से ही पार्टी नेताओं से मुलाकात कर उनसे फीडबैक ले रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने बठिंडा और फरीदकोट लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों के विधायकों से जमीन पर कड़ी मेहनत करने को कहा। उन्होंने चुनाव के दौरान आप कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए प्रयासों की भी सराहना की।

बैठक के बाद मान ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, आज बठिंडा और फरीदकोट लोकसभा क्षेत्रों के विधायकों, पार्टी पदाधिकारियों और स्वयंसेवकों के साथ एक बैठक हुई। उन्होंने कहा, हमने दोनों निर्वाचन क्षेत्रों के विकास कार्यों और मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की।

बैठक में आप के बठिंडा से लोकसभा उम्मीदवार गुरमीत सिंह खुड्डियां और फरीदकोट से उम्मीदवार करमजीत सिंह अनमोल मौजूद थे। खुड्डियां और अनमोल दोनों चुनाव हार गए। लोकसभा चुनाव में आप ने होशियारपुर, आनंदपुर साहिब और संगरूर में जीत हासिल की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़