AAP नेता संजय सिंह ने JDU की अग्निपथ योजना की समीक्षा की मांग को सही ठहराया

AAP leader Sanjay Singh
प्रतिरूप फोटो
ANI

‘आप’ नेता ने कहा, “पहले जवान को एक साल का प्रशिक्षण दिया जाता था, लेकिन इस योजना (अग्निपथ) के तहत आपने प्रशिक्षण की अवधि को घटाकर छह महीने कर दिया। हर नौजवान देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने को तैयार है, लेकिन आप सेना को कमजोर कर रहे हैं।

नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि अग्निपथ योजना की समीक्षा की जद (यू) की मांग 100 प्रतिशत सही है और इस योजना को पहले ही वापस ले लिया जाना चाहिए था। इससे पहले दिन में जनता दल यूनाइटेड (जद-यू) के नेता के सी त्यागी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पार्टी ने अग्निपथ योजना की समीक्षा की मांग की है और जाति आधारित जनगणना के मुद्दे को आगे बढ़ाएगी। सिंह ने ‘पीटीआई-वीडियो’ से कहा, अग्निवीर भारत माता और सेना के साथ विश्वासघात है। प्रधानमंत्री को इसे पहले ही वापस ले लेना चाहिए था।

इसे भी पढ़ें: ‘NEET’ परिणाम में भारी गड़बड़ी की आशंका, सरकार जवाब दे और जवाबदेही सुनिश्चित करे: Randeep Surjewala

‘आप’ नेता ने कहा, “पहले जवान को एक साल का प्रशिक्षण दिया जाता था, लेकिन इस योजना (अग्निपथ) के तहत आपने प्रशिक्षण की अवधि को घटाकर छह महीने कर दिया। हर नौजवान देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने को तैयार है, लेकिन आप सेना को कमजोर कर रहे हैं। जद (यू) की यह मांग 100 फीसदी सही है।” सरकार जून 2022 में सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए ‘अग्निपथ’ योजना लेकर आई थी। इस योजना में साढ़े 17 वर्ष से 21 वर्ष तक के आयु वर्ग के युवाओं को चार साल के लिए भर्ती का प्रावधान है। इसके अलावा इनमें से 25 प्रतिशत को अगले 15 वर्षों तक सेवा में बनाए रखने का प्रावधान है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़