‘आप’ राजस्थान, मप्र एवं छत्तीसगढ़ में चुनाव लड़ने को तैयार है: केजरीवाल

Arvind Kejriwal
Creative Common

‘आप’ के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) संदीप पाठक ने कहा कि पार्टी पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा, लोगों ने सभी दलों को मौका दिया है। अब लोग ‘आप’ को मौका देना चाहते हैं। पाठक ने इस बात पर जोर दिया कि ‘इंडिया’ गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए बना है, विधानसभा चुनाव के लिए नहीं। जब उनसे ‘आप’ के चुनावी मुद्दे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि चौबीस घंटे मुफ्त बिजली, अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं और सुशासन उपलब्ध कराना उसके एजेंडे में होगा।

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में चुनाव लड़ने के लिये तैयार है और उम्मीदवारों के नामों का जल्द ही ऐलान किया जाएगा। निर्वाचन आयोग ने सोमवार को कहा कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव के लिए एक चरण में क्रमश: 17 नवंबर, 23 नवंबर, 30 नवंबर तथा सात नवंबर को मतदान होगा, जबकि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में सात एवं 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। इन पांचों राज्यों में तीन दिसंबर को मतगणना होगी। ‘आप’ की चुनावी तैयारी के बारे में पूछे जाने पर केजरीवल ने कहा, “ हमराजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में पूरी ताकत से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं।”

जब यह पूछा गया कि क्या उनकी पार्टी विपक्षी दलों के मोर्चे ‘इंडिया’ के हिस्से रूप में चुनाव लड़ेगी तो उन्होंने कहा, “ जो भी होगा बता दिया जाएगा।” केजरीवाल की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता अल्का लांबा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, “ यह वही तीन राज्य हैं जहां कांग्रेस ने 2018 में भाजपा को सीधे मुकाबले में हराकर, बहुमत हासिल कर अपनी सरकारें बनाई थीं। इस बार भी कांग्रेस अपने दम पर सीधे मुकाबले में भाजपा को हराकर सरकार बनाने जा रही है।” उन्होंने कहा, “आप, बसपा, एआईएमआईएम, भाजपा की चाह के बावजूद भी कांग्रेस का तीनों राज्यों में कुछ नहीं बिगाड़ सकती। लड़ेंगे-जीतेंगे।”

‘आप’ के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) संदीप पाठक ने कहा कि पार्टी पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा, लोगों ने सभी दलों को मौका दिया है। अब लोग ‘आप’ को मौका देना चाहते हैं। पाठक ने इस बात पर जोर दिया कि ‘इंडिया’ गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए बना है, विधानसभा चुनाव के लिए नहीं। जब उनसे ‘आप’ के चुनावी मुद्दे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि चौबीस घंटे मुफ्त बिजली, अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं और सुशासन उपलब्ध कराना उसके एजेंडे में होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़