Congress पर हमलावर हुई AAP, अध्यादेश पर रुख साफ करने को कहा, पार्टी विधायक ने राहुल पर साधा निशाना
आम आदमी पार्टी पटना में विपक्षी दलों की बैठक के बाद एक बयान में कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को छोड़कर, अन्य सभी 11 दलों, जिनका राज्यसभा में प्रतिनिधित्व है, ने काले अध्यादेश (दिल्ली सरकार पर केंद्र का अध्यादेश) के खिलाफ स्पष्ट रूप से अपना रुख व्यक्त किया है और घोषणा की है कि वे राज्यसभा में इसका विरोध करेंगे।
एक ओर जहां पटना में विपक्षी दलों की बैठक हुई तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में तकरार लगातार जारी है। दावा किया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विपक्षी दलों की बैठक में केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली को लेकर लाए गए अध्यादेश की चर्चा की और कांग्रेस से इस मुद्दे पर स्टैंड साफ करने को कहा। फिलहाल कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर आप के साथ खड़ी नजर नहीं आ रही है। इसी पर आम आदमी पार्टी अब कांग्रेस पर हमलावर हो गई हैं। आप का साफ तौर पर कहना है कि कांग्रेस को अध्यादेश को लेकर अपने स्टैंड क्लियर करना चाहिए। इतना ही नहीं, आप ने भाजपा के साथ कांग्रेस के मिलीभगत होने का आरोप लगा दिया।
इसे भी पढ़ें: Bhopal में लगे कमलनाथ के 'वांटेड' पोस्टर, पूर्व सीएम ने कहा- मुझे बीजेपी से किसी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है
बैठक में क्या हुआ
आम आदमी पार्टी पटना में विपक्षी दलों की बैठक के बाद एक बयान में कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को छोड़कर, अन्य सभी 11 दलों, जिनका राज्यसभा में प्रतिनिधित्व है, ने काले अध्यादेश (दिल्ली सरकार पर केंद्र का अध्यादेश) के खिलाफ स्पष्ट रूप से अपना रुख व्यक्त किया है और घोषणा की है कि वे राज्यसभा में इसका विरोध करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस, एक राष्ट्रीय पार्टी जो लगभग सभी मुद्दों पर एक स्टैंड लेती है, ने अभी तक काले अध्यादेश पर अपना रुख सार्वजनिक नहीं किया है। आम आदमी पार्टी का कहना है कि कांग्रेस की चुप्पी उसके असली इरादों पर संदेह पैदा करती है।
इसे भी पढ़ें: Kerala कांग्रेस अध्यक्ष सुधाकरन धोखाधड़ी के मामले में अपराध शाखा के सामने पेश हुए
नरेश बाल्यान का राहुल पर हमला
आप विधायक नरेश बाल्यान ने राहुल गांधी की फोटो को साक्षा करते हुए कहा कि इन महाशय को लगता है की ये ज्यादा होशियार है। भाजपा ने एक काला अध्यादेश लाया, बिना "if –but" किए कांग्रेस को विरोध करना था, लेकिन पिछले डेढ़ महीने से कांग्रेस सोच रही है की इसपे समर्थन करना है की नही। ये तो धर्मयुद्ध है,या तो आप उस पार हो या इस पार। ये स्पाइनलेस लोकतंत्र बचाएंगे? खबर यह है कि केजरीवाल ने इस मुद्दे पर राहुल गांधी ने बात की है। हालांकि, राहुल ने कहा कि वह पार्टी में चर्चा के बाद इस मुद्दे पर बात करेंगे।
अन्य न्यूज़