मप्र के सिवनी जिले में एक बाघ मृत पाया गया

tiger
ANI

पशु चिकित्सकों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बचाव दल मौके पर पहुंचा। मिश्रा ने कहा कि जांच के बाद बाघ को मृत घोषित कर दिया गया। डीएफओ ने कहा कि बाघ का पोस्टमार्टम बृहस्पतिवार को किया जाएगा।

मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के जंगल में बुधवार को एक बाघ मृत मिला। यह जानकारी वन विभाग के एक अधिकारी ने दी। प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) एच एस मिश्रा ने कहा कि सिवनी वन परिक्षेत्र अंतर्गत गोपालगंज बीट के जंगल में ग्रामीणों ने अपराह्न करीब एक बजे वयस्क बाघ को देखा।

उन्होंने कहा कि बाघ तालाब और चारागाह के पास हांफते और चलने में कठिनाई का सामना करते हुए दिखा। उन्होंने बताया कि वन विभाग के कर्मचारियों ने तुरंत अपने वरिष्ठों को बाघ की स्थिति के बारे में सूचित किया।

मिश्रा ने कहा कि पशु चिकित्सकों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बचाव दल मौके पर पहुंचा। मिश्रा ने कहा कि जांच के बाद बाघ को मृत घोषित कर दिया गया। डीएफओ ने कहा कि बाघ का पोस्टमार्टम बृहस्पतिवार को किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि बाघ की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही सही कारण का पता चल पाएगा। जिस जंगल में बाघ मृत पाया गया वह पेंच बाघ अभयारण्य के बाहर स्थित है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़