महाराष्ट्र के लातूर में विवाद के बाद एक नाबलिग ने चाचा की हत्या की

murder
creative common

अधिकारी ने बताया कि मामला बढ़ने पर महिला के किशोर बेटे ने कथित तौर पर अपने चाचा की पीठ पर चाकू से वार किया। पुलिस ने कहा कि व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई।

महाराष्ट्र के लातूर में 16 साल के एक नाबालिग को विवाद के बाद अपने चाचा की चाकू घोंपकर हत्या करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि यह घटना बुधवार सुबह लातूर के बाहरी इलाके आरवी क्षेत्र के आसपास हुई।

पुलिस ने बताया कि 42 वर्षीय जिस व्यक्ति की हत्या कर दी गयी, वह अपनी भाभी के घर अपना आधार कार्ड और बैंक दस्तावेज लेने गया था। एमआईडीसी थाने से एक अधिकारी ने बताया कि जब महिला ने अपने पास दस्तावेज होने से इनकार किया और उसे गाली देना शुरू कर दिया, तो दोनों के बीच जबरदस्त बहस शुरू हो गई।

अधिकारी ने बताया कि मामला बढ़ने पर महिला के किशोर बेटे ने कथित तौर पर अपने चाचा की पीठ पर चाकू से वार किया। पुलिस ने कहा कि व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक इस व्यक्ति की पत्नी की शिकायत के बाद किशोर और उसकी मां को हिरासत में लिया गया तथा संबंधित कानूनी प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया। अधिकारी ने कहा कि किशोर ने अपना अपराध कबूल कर लिया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़