गर्लफ्रेंड से बात करने से रोका तो त्रिशूल से पिता की हत्या कर उतारा मौत के घाट

uttar pradesh police
प्रतिरूप फोटो

दरअसल ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला उत्तर प्रदेश के औरैया से सामने आया है। जहां बेटे ने अपने पिता को इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि वह उसे उसकी गर्लफ्रेंड से बात करने से मना करते थे।

लोगों को प्यार में अक्सर हदें पार करते देखा गया है लेकिन हैरानी तब होती है जब एक लड़के ने अपने प्यार के लिए अपने ही पिता के खून का प्यासा हो गया। दरअसल ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला उत्तर प्रदेश के औरैया से सामने आया है। जहां बेटे ने अपने पिता को इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि वह उसे उसकी गर्लफ्रेंड से बात करने से मना करते थे।

मामले में परिजनों का कहना है कि गर्लफ्रेंड से बात करने से मना करने पर आए दिन बाप-बेटे में कहासुनी होती थी। वहीं दूसरी तरफ बेटा अपने पिता की जान लेने के बाद से ही मौके से फरार चल रहा है। पुलिस फिलहाल आरोपी की तलाश कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।  

गर्लफ्रेंड से बात करने से टोकने पर पिता की हत्या

मृतक पिता के परिवार में 10 बेटे और एक बेटी है। उनका पूरा परिवार औरैया के अजीमल कोतवाली के भीखेपुर का रहना वाला है। 5वें नंबर के बेटे शिवम का किसी लड़की के साथ प्रेम संबंध चल रहा था। जिससे बात करने को लेकर अक्सर बाप-बेटे में बहस होती थी। इसी से नाराज बेटे ने अपने पिता की त्रिशूल से हत्या कर उसे मौत के घाट उतार दिया। बता दें कि परिवार के बड़े बेटे और बेटी की शादी हो चुकी है। 

आरोपी के भाई प्रदीप के मुताबिक गर्लफ्रेंड से बात करने पर टोकने को लेकर शिवम अपने पिता से नाराज चल रहा था। पिता से कहासुनी होने के बाद वह घर से चला गया और देर रात वापस लौटा। पास के ही मंदिर से वह त्रिशूल ले आया और अपने पिता की हत्या करने के बाद वहां से फरार हो गया। पिता के चिल्लाने पर जब सब उनके पास पहुंचे तो वह खून से लथपथ पड़े थे। आनन-फानन में मृतक के पिता अरविंद को पास के सामुदायिक केंद्र ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़