गुजरात के बनासकांठा में 4.4 रिक्टर तीव्रता का भूकंप

[email protected] । Mar 13 2017 8:29PM

उत्तरी गुजरात के बनासकांठा जिले में आज 4.4 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि अभी तक किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है।

अहमदाबाद। उत्तरी गुजरात के बनासकांठा जिले में आज 4.4 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि अभी तक किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है। भूकंप के झटके दोपहर बाद 3.52 बजे महसूस किए गए। गांधीनगर स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ सीस्मोलॉजिकल रिसर्च (आईएसआर) के एक अधिकारी ने बताया कि इस भूकंप का केंद्र इस जिला में स्थित दीसा से 32 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में था।

बनासकांठा के कलेक्टर जेनू देवन ने बताया कि जिला अधिकारियों की एक टीम को भूकंप केंद्र के पास भेजा गया है। देवन ने बताया, ''हमने जमीन पर भूकंप के प्रभाव का पता लगाने के लिए अधिकारियों को वहां भेजा है। धनेरा शहर के पास सिया गांव में भूकंप का केंद्र था। अभी तक जान-माल की क्षति की कोई खबर नहीं है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़