अरुणाचल प्रदेश में 61 सुरक्षाकर्मियों सहित कोरोना वायरस के 96 नए मरीज सामने आए
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Aug 12 2020 3:49PM
राज्य के एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि नए 96 मामलों में से 27 मरीज अंजॉ जिले से, 19 राजधानी परिसर क्षेत्र से, 16 मामले पश्चिमी सियांग से, 12 मामले लोहित से, आठ मामले पापुमपारे से, छह मामले पूर्वी सियांग से, चार मामले चांगलांग जिले से, दो-दो मामले पूर्वी कामेंग और निचली दिबांग घाटी से सामने आए हैं।
ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 96 नए मामले सामने आए हैं, जिससे बुधवार को राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 2,327 हो गई। नए मामलों में 61 सुरक्षाकर्मी हैं। राज्य के एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि नए 96 मामलों में से 27 मरीज अंजॉ जिले से, 19 राजधानी परिसर क्षेत्र से, 16 मामले पश्चिमी सियांग से, 12 मामले लोहित से, आठ मामले पापुमपारे से, छह मामले पूर्वी सियांग से, चार मामले चांगलांग जिले से, दो-दो मामले पूर्वी कामेंग और निचली दिबांग घाटी से सामने आए हैं।
राज्य निगरानी अधिकारी डॉक्टर एल जाम्पा ने कहा, ‘‘अर्धसैनिक बल के 61 जवान संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से अंजॉ में 27, पश्चिमी सियांग में 14, पापुमपारे में सात, लोहित में छह, पूर्वी सियांग में पांच और चांगलांग में दो जवान संक्रमित हैं।’’ उन्होंने कहा कि 10 मरीजों को छोड़कर बाकी सभी में संक्रमण के लक्षण नहीं पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि एक अगस्त से अब तक सुरक्षाबल के 383 जवानों केसंक्रमित होने की पुष्टि हुई है।96 more people, including 61 security personnel, test positive for #COVID19 in Arunachal Pradesh; tally rises to 2,327: Health official
— Press Trust of India (@PTI_News) August 12, 2020
इसे भी पढ़ें: अरुणाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 2,155 हुए, अब तक 1,482 मरीज हो चुके हैं ठीक
उन्होंने बताया कि मंगलवार को कम से कम 42 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालोंसे छुट्टी मिली है, जिसके बाद स्वस्थ होने वालों की संख्या 1,634 हो गई। इस पूर्वोत्तर राज्य में अगस्त में अब तक संक्रमण के 845 नए मामले सामने आ चुके हैं। राज्य में 690 मरीजों का इलाज चल रहा है और इस खतरनाक वायरस से तीन लोगों की अब तकमौत हो चुकी है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़