मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 917 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 30,000 के पार
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jul 29 2020 8:20PM
राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 308 मौत इन्दौर में हुई है। भोपाल में 164,उज्जैन में 74,सागर में 32,जबलपुर में 27,बुरहानपुर में 23,खंडवा में 19 एवंखरगोन में 17 लोगों की मौत हुई है।
भोपाल। मध्यप्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस के एक दिन में अब तक के सबसे अधिक 917 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या बढ़कर 30,134हो गयी। राज्य में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से 14 और व्यक्तियों की मौत हो गई जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 844 हो गयी है। मध्यप्रदेश के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से भोपाल में चार, इंदौर में दो और उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, बड़वानी, रतलाम, सीहोर, होशंगाबाद एवं उमरिया में एक-एक मरीज की मौत हुई है।’’
उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 308 मौत इन्दौर में हुई है। भोपाल में 164,उज्जैन में 74,सागर में 32,जबलपुर में 27,बुरहानपुर में 23,खंडवा में 19 एवंखरगोन में 17 लोगों की मौत हुई है। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’ अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में बुधवार को कोविड—19 के सबसे अधिक 199 नये मामले भोपाल जिले में सामने आये हैं, जबकि बड़वानी में 101, इंदौर में 74,ग्वालियर में 79, जबलपुर में 41 और रीवा एवं राजगढ़ में 35-35 नये मामले आये।नोवल कोरोना वायरस #COVID19
— DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) July 29, 2020
मीडिया बुलेटिन 29 जुलाई 2020
शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona#JansamparkMP pic.twitter.com/mOJI5N9VpY
इसे भी पढ़ें: शिवराज सरकार में मंत्री तुलसी सिलावट और उनकी पत्नी को हुआ कोरोना, सिंधिया ने जल्द स्वस्थ होने की कामना की
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 30,134 संक्रमितों में से अब तक 20,934 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 8,356 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि बुधवार को 591 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में राज्य में कुल 3,191 निषिद्ध क्षेत्र हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़