9 साल की बच्ची को मां ने बेरहमी से पीटा, सोशल मीडिया पर मासूम ने लगाई मदद की गुहार
न केवल हाथों से बल्कि तार और चिमटे से भी मां अपनी बच्ची को पीटती है। बच्ची के शरीर पर काफी चोट के निशान भी है।बच्ची का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें बच्ची काफी रो रही है और खुद को मां से बचाने के लिए मदद की गुहार लगा रही है।
नोएडा से बड़ी ही हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है जहां मां ने 9 साल की बेटी को बहुत ही बुरी तरह पीटा है। पीड़ित बच्ची ने शिकायत में बताया कि मां उसे बहुत बेरहमी से पीटती है। न केवल हाथों से बल्कि तार और चिमटे से भी मां अपनी बच्ची को पीटती है। बच्ची के शरीर पर काफी चोट के निशान भी है। बच्ची का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें बच्ची काफी रो रही है और खुद को मां से बचाने के लिए मदद की गुहार लगा रही है।
इसे भी पढ़ें: उदयपुर में हिंदू दर्जी की निर्मम हत्या की आंच इंदौर तक पहुंची, सुरक्षा कारणों से ओवैसी की चुनावी सभा रद्द
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने पीड़ित बच्ची की मां को थाने में बुलाया और पूछताछ की। मामला नोएडा सेक्टर 113 थानाक्षेत्र का है।पुलिस से पूछताछ के दौरान मां ने बताया कि उसकी बच्ची बीमार रहती है और फोड़े-फुंसियां होने की वजह से उसके शरीर पर यह निशान बने हुए हैं। फिलहाल पुलिस ने बच्ची की चाइल्ड केयर को सौंप दिया है। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित बच्ची मां के साथ सुपरटेक केपटाउन सोसायटी में रहती है। महिला कंपनी में सेल्स डिपार्टमेंट में काम करती है। महिला का पहले ही अपने पति से तलाक हो चुका है और वो सिंगर पैरेंट है। अकेले होने के कारण बच्ची को वृंदावन मथुरा से अडॉप्ट किया था। चाउल्ड केयर बच्ची का मेडिकल टेस्ट कर रही है और इसके बाद आगे की कारवाई की जाएगी।
अन्य न्यूज़