उत्तरी कश्मीर में लखवी के भतीजे सहित छह आतंकवादी ढेर

6 Terrorists Killed In Kashmir, Including Mumbai Attack Plotters Nephew
[email protected] । Nov 18 2017 9:24PM

उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा जिले में सुरक्षा बलों ने आज एक मुठभेड़ में मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड जकी उर रहमान लखवी के भतीजे सहित लश्कर ए तैयबा के छह पाकिस्तानी आतंकवादियों को ढेर कर दिया।

श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा जिले में सुरक्षा बलों ने आज एक मुठभेड़ में मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड जकी उर रहमान लखवी के भतीजे सहित लश्कर ए तैयबा के छह पाकिस्तानी आतंकवादियों को ढेर कर दिया। इस दौरान वायुसेना का एक गरुड़ कमांडो शहीद हो गया। जम्मू कश्मीर पुलिस के महानिदेशक एसपी वैद ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों में लखवी के भतीजे के अलावा लश्कर ए तैयबा के दो कमांडर भी शामिल हैं।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने जिले के हाजिन इलाके के चंदरगीर गांव में घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया। तलाशी अभियान के दौरान वहां छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। वैद ने कहा, ‘‘बांदीपुरा मुठभेड़ में लश्कर ए तैयबा के छह आतंकवादी मार गिराए गए हैं।’’ उन्होंने बताया कि मारे गए सभी छह आतंकवादी पाकिस्तानी थे। वैद ने टि्वटर पर लिखा कि मारे गए आतंकवादियों में से एक का नाम ओवैद है जो जाकिर रहमान माकी का बेटा और जकी उर रहमान लखवी का भतीजा था।

पुलिस महानिदेशक ने बताया कि आज के अभियान में लश्कर ए तैयबा के दो कमांडरों को भी ढेर कर दिया गया। उन्होंने कहा कि अभियान एक ‘‘सफलता’’ है। मुठभेड़ स्थल से छह हथियार भी बरामद हुए हैं। श्रीनगर आधारित रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि मुठभेड़ में वायुसेना का एक गरुड़ कमांडो शहीद हो गया। उन्होंने कहा, ‘‘वायुसेना का एक गरुड़ कमांडो शहीद हो गया और एक थलसैनिक घायल हो गया।’’ गरुड़ कमांडो बल वायुसेना की विशेष बल इकाई है।

पाकिस्तान आधारित आतंकवादियों की हिंसा के मद्देनजर जम्मू कश्मीर में आतंकवाद रोधी अभियान जारी है। वैद ने हाल में कहा था कि सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर में इस साल लगभग 170 आतंकवादियों को ढेर किया है। उल्लेखनीय है कि सात नवंबर को सुरक्षा बलों ने पुलवामा जिले में जैश ए मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर के भतीजे को भी ढेर कर दिया था। उसके साथ दो और आतंकवादी मारे गए थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़