तमिलनाडु में कोरोना से छह और लोगों की मौत, 938 नये मामले
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक नये सामने आए 938 मामलों में 82 वे लोग हैं जो दूसरे राज्यों या विदेश से आए हैं जबकि अकेले चेन्नई में 616 मामले सामने आए हैं।
बुलेटिन के मुताबिक नये संक्रमितों में तीन कुवैत से आए हैं जबकि 46 महाराष्ट्र से लौटे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 9,021 संक्रमित उपचाराधीन है जबकि शनिवार को ही 687 मरीजों को संक्रमणमुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। इसके साथ ही प्रदेश में अबतक 12 हजार संक्रमित ठीक हो चुके हैं। बुलेटिन के मुताबिक मृतकों में सबसे युवा 37 वर्षीय महिला है जिसे राजीव गांधी राजकीय जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था और 70 वर्षीय पुरुष सहित अन्य उच्च रक्तचाप जैसी अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त थे। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अबतक विदेश से आए 89 लोग और अन्य राज्यों से रेलगाड़ी से आए 195 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है।856 new positive cases & 6 deaths reported in the state today, taking the total positive patients in the state to 21184, of which 9021 are active cases. Death toll stands at 160: Tamil Nadu Health Department pic.twitter.com/wSb9e1xq8o
— ANI (@ANI) May 30, 2020
बुलेटिन के मुताबिक अकेले चेन्नई में कुल 13,980 लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें से 7,321 संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि 6,539 उपचाराधीन हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अबतक 4,79,155 नमूनों की जांच की गई है। बुलेटिन के मुताबिक तमिलनाडु में 43 सरकारी और 29 निजी प्रयोगशालाओं में कोविड-19 की जांच की जा रही हैं। तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सी विजय भास्कर ने इस बीच निजी अस्पतालों को कोरोना वायरस संक्रमितों के इलाज के नाम पर भारी-भरकम राशि वसूलने को लेकर चेतावनी दी और कहा कि एक-दो दिन में इलाज की अधिकतम राशि तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार के संज्ञान में आया है कि कुछ अस्पताल कोविड-19 मरीजों से अधिक राशि वसूल रहे हैं।
अन्य न्यूज़