देश में 5G हुआ लॉन्च, अखिलेश बोले- जनता को यह पहले से ही मिल रहा, गरीबी, घोटाला, घपला... का किया जिक्र

Akhilesh yadav
ANI
अंकित सिंह । Oct 1 2022 5:39PM

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा हम सब PM मोदी के आभारी हैं जिन्होंने डिजिटल इंडिया की इस 5th जनरेशन की सुविधा से देश का जोड़ा है और काशी को भी जोड़ा है। मैं उन्हें धन्यवाद करता हूं।

लखनऊ। आज देश में 5G सेवाओं की शुरुआत हुई है। हालांकि इस को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। 5जी की शुरुआत को लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकार पर तंज कसा है। अखिलेश यादव ने साफ तौर पर कहा कि देश में 5G पहले से ही उपलब्ध है। इसके बाद उन्होंने गरीबी, घोटाला, घपला, घालमेल और गोरखधंधा का जिक्र किया। सपा प्रमुख की ओर से एक ट्वीट किया गया। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि भाजपा के राज में जनता को 5G पहले से ही मिल रहा है: G = गरीबी, G = घोटाला, G = घपला, G = घालमेल, G = गोरखधंधा।

इसे भी पढ़ें: भारत में हुई 5G सर्विस की एंट्री, इन देशों में हो रहा 6जी तकनीक का इस्तेमाल, नार्वे में 7G की इंटरनेट स्पीड

वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा हम सब PM मोदी के आभारी हैं जिन्होंने डिजिटल इंडिया की इस 5th जनरेशन की सुविधा से देश का जोड़ा है और काशी को भी जोड़ा है। मैं उन्हें धन्यवाद करता हूं। उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी द्वारा आज देश में 5G सेवाओं का शुभारंभ 'विकसित भारत-डिजिटल भारत' के अमृत प्रण की सिद्धि का जनाकांक्षी विजन है। 'नए भारत' की शक्ति को आज से मिल रही 5G गति देश की Innovative उड़ानों को नए आकाश प्रदान करेगी। इस नए युग की शुरूआत हेतु अभिनंदन प्रधानमंत्री जी! उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 5G के साथ भारत ने नया इतिहास रच दिया है। देशवासियों को हार्दिक बधाई।

इसे भी पढ़ें: 5G के लॉन्चिंग पर क्या बोले उद्योगपति, पढ़ें मुकेश अंबानी से लेकर सुनील भारती मित्तल तक के बयान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी शुरूआत करते हुए कहा कि आज 21वीं सदी के विकसित होते भारत के सामर्थ्य का, इस सामर्थ्य को देखने का, उसके प्रदर्शन का विशेष दिवस है। आज़ादी के अमृत महोत्सव के इस ऐतिहासिक कालखंड में आज की तारीख इतिहास में दर्ज़ होने वाली है। उन्होंने कहा कि आज देश की ओर से, देश की टेलीकॉम इंडस्ट्री की ओर से, 130 करोड़ भारतवासियों को 5G के तौर पर एक शानदार उपहार मिल रहा है। 5G, देश के द्वार पर नए दौर की दस्तक है। 5G, अवसरों के अनंत आकाश की शुरुआत है। मैं प्रत्येक भारतवासी को इसके लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़