टीम इंडिया ने कैसे जीती चैंपियंस ट्रॉफी? रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज के सामने किया खुलासा

Rohit Sharma
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Apr 16 2025 9:32PM

रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारतीय टीम को मिली हार के बाद उसके रिवावल को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने ये भी बताया है कि कैसे खराब दौर में भी टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप 2023 फाइनल की हार ने उन्हें और उनकी टीम को ट्रॉफी जीतने के लिए सबसे ज्यादा प्रेरित किया।

भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारतीय टीम को मिली हार के बाद उसके रिवावल को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने ये भी बताया है कि कैसे खराब दौर में भी टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप 2023 फाइनल की हार ने उन्हें और उनकी टीम को ट्रॉफी जीतने के लिए सबसे ज्यादा प्रेरित किया। 

ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क के क्रिकेट पॉडकास्ट 'बियॉन्ड 23 क्रिकेट' पॉडकास्ट पर रोहित ने टीम इंडिया के चैंपियन बनने को लेकर खुलकर बात की है। क्लार्क ने टूर्नामेंट में जसप्रीत बुमराह की कमी खलने के बारे में भी पूछा। 

जिस पर रोहित शर्मा ने कहा कि, टूर्नामेंट शुरू होने से पहले हमें कई उतार-चढ़ाव से गुजरना पड़ा। न्यूजीलैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में हमारा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा जिस कारण हम चीजों को वापस मोड़ना चाहते थे। हम वापसी करना चाहते थे। रोहित शर्मा ने कहा कि, हमने कोशिस की और वही रखी जो हमारे पास 50 ओवर के वर्ल्ड कप के दौरान थी। 

रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के प्रदर्शन को लेकर कहा कि मुझे लगा कि हमने वास्तव में अच्छा खेला। इसलिए मुझे नहीं लगता या मुझे कोई कारण नहीं दिखता कि हमें किसी को बदलने की जरूरत है जब तक कि कोई चोट की समस्या न हो, जैसा कि बुमराह के रूप में था। 

वहीं रोहित ने चैंपिसंय ट्रॉफी में बुमराह की कमी को लेकर कहा कि, ईमानदारी से कहें तो आप एक या दो खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं रह सकते। और यही बात इस चेंजिंग रूम में लगातार चल रही है कि हम एक या दो खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं रहेंगे। हमें सभी से योगदान की जरूरत है और ये सभी खिलाड़ी इसी के लिए प्रयासरत थे। 

साथ ही भविष्य को लेकर भारतीय कप्तान ने कहा कि, उन्हें व्यक्तिगत रूप से लगता है कि उम्र किसी की क्षमता को निर्धारित नहीं करती है, बल्कि सफलता से प्रेरित होना, निर्धारित करता है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़