पश्चिम बंगाल में कोरोना से 57 और की मौत, 2967 नए मरीज मिले

पश्चिम बंगाल में कोरोना

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से यह जानकारी दी गई। विभाग के एक बुलेटिन में कहा गया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 2967 और मामले मिलने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 1,41,837 हो गई।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से सोमवार को 57 और लोगों की मौत के साथ ही महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 2851 हो गई। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से यह जानकारी दी गई। विभाग के एक बुलेटिन में कहा गया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 2967 और मामले मिलने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 1,41,837 हो गई। प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों से कोविड-19 के 3285 मरीजों को ठीक होने के बाद सोमवार को छुट्टी दे दी गई। राज्य में संक्रमितों के ठीक होने की दर बढ़कर अब 78.46 प्रतिशत हो गई है। प्रदेश में अब तक 1,11,292 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में 27,694 मरीजों का अभी अपचार चल रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़