सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में 551 सौगात ए मोदी किट बांटी गईं

मेवाती ने बताया कि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में ‘‘सौगात-ए-मोदी’’ अभियान के जरिए ईद पर 1 लाख 786 जरूरतमंदों तक पहुंचने की योजना बनाई है।
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से शुक्रवार को सांगानेर विधानसभा क्षेत्र की जेडीए कॉलोनी गोविंदपुरा में ‘‘सौगात-ए-मोदी’’ किट वितरण कार्यक्रम हुआ। इसमें 551 किट बांटी गई।
एक बयान के अनुसार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता अजीत मांडन और भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हमीद खान मेवाती ने 551 जरूरतमंद लोगों को ‘‘सौगात-ए-मोदी’’ किट बांटी।
मेवाती ने बताया कि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में ‘‘सौगात-ए-मोदी’’ अभियान के जरिए ईद पर 1 लाख 786 जरूरतमंदों तक पहुंचने की योजना बनाई है।
मेवाती ने बताया कि किट में खाद्य सामग्री के अलावा कपड़े, सेवईं, खजूर, मेवे और चीनी शामिल होंगे एवं महिलाओं के लिए किट में सलवार-सूट का कपड़ा होगा। इस अभियान को गरीब और जरूरतमंद अल्पसंख्यक परिजनों को सहायता प्रदान करने के साथ-साथ समाज के विभिन्न वर्गों तक अपनी पहुंच बढ़ाने का भी एक प्रयास माना जा रहा है।
अन्य न्यूज़