कैप्टन पर भी छाया 'नूर' का जादू, टिक टॉक के जरिए दे रहे सामाजिक दूरी का संदेश
कोरोना महामारी के बीच सामाजिक दूरी का संदेश देने के लिए टिक टॉक स्टार ने मुख्यमंत्री के साथ एक वीडियो बनाया है। जिसमें नूर एक सिख लड़के का किरदार निभा रही हैं।
कोरोना महामारी के बीच सामाजिक दूरी का संदेश देने के लिए टिक टॉक स्टार ने मुख्यमंत्री के साथ एक वीडियो बनाया है। जिसमें नूर एक सिख लड़के का किरदार निभा रही हैं। इस वीडियो में नूर कर्फ्यू में ढील दिए जाने के बाद गांव में क्रिकेट खेल रहे लड़कों की शिकायत मुख्यमंत्री से करते हैं।
इसे भी पढ़ें: देश में कोरोना मरीजों की संख्या 59 हजार 662, अब तक 1981 की गई जान
वीडियो में सिख लड़का क्रिकेट खेलने जा रहे लड़कों से कहता है कि 'ए कर्फ्यू घूमन लायी नहीं खुलेया हैगा' जिसका मतलब है कि कर्फ्यू घूमने के लिए नहीं खुला है। इतना ही नहीं सिख लड़के ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से करने की भी बात कही।
जिस पर मुख्यमंत्री ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं उन लोगों से जरूर बात करूंगा और तुम बताना कि कौन लोग बात नहीं मान रहे। दरअसल, इस वीडियो के जरिए मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कर्फ्यू में दी गई ढील का गलत इस्तेमाल न करने की सलाह दी है।
इससे पहले मोगा पुलिस ने नूर के साथ वीडियो बनाकर कर्फ्यू के समय एक साथ खेलने वाले लोगों को संदेश दिया था कि आपकी इस लापरवाही से संक्रमण फैल सकता है। कोविड-19 से बचना है तो फिर ऐसी लापरवाही न करें।
इसे भी पढ़ें: भारतीय वायु सेना का मिग-29 पंजाब में दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित
नूर को पसंद है एक्टिंग
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक नूर को एक्टिंग काफी ज्यादा पसंद है और अब तो नूर के 10 लाख फॉलोवर हो गए हैं। नूर ने बताया कि उन्हें संदीप अंकल जो कुछ भी कहते हैं वो वह करती हैं। इतना ही नहीं नूर की बढ़ती लोकप्रियता देख अब रिश्तेदार उनके माता-पिता को फोन करते हैं और उनसे पूछते हैं कि क्या हम नूर को कुछ दिनों के लिए अपने घर ले जा सकते हैं।
TikTok star Noor complaints about misuse of curfew relaxation to Punjab CM Capt Amarinder Singh. 😄😄 pic.twitter.com/HUDEVioMCZ
— Arshdeep (@arsh_kaur7) May 7, 2020
अन्य न्यूज़