Video | महाराष्ट्र के बुलढाणा में भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत, दो दर्जन से अधिक घायल

Accident
ANI
रेनू तिवारी । Apr 2 2025 9:30AM

बुधवार को महाराष्ट्र के बुलढाणा में हुए सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। यह हादसा आज सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुआ, जब राज्य के पूर्वी जिले में एक बस और कार की टक्कर हो गई।

महाराष्ट्र सड़क हादसा: बुधवार को महाराष्ट्र के बुलढाणा में हुए सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। यह हादसा आज सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुआ, जब राज्य के पूर्वी जिले में एक बस और कार की टक्कर हो गई। इसके बाद एक निजी बस ने मौके पर ही दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में करीब 24 लोग घायल हुए हैं।

इसे भी पढ़ें: आईपीएल हैदराबाद विवाद : SRH हैदराबाद क्रिकेट संघ को 3900 निःशुल्क पास देना जारी रखेगा

तेज रफ्तार एसयूवी कार एक यात्री बस से टकरा गई

यह हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार एसयूवी कार एक यात्री बस से टकरा गई। कुछ ही देर बाद पीछे से आ रही एक निजी यात्री बस ने पहले से क्षतिग्रस्त वाहनों को टक्कर मार दी। अधिकारियों ने घायलों को नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया और तुरंत बचाव अभियान चलाया गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और हाईवे घंटों जाम रहा। इस बीच, स्थानीय पुलिस घटना की जांच कर रही है। महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) की एक बस खामगांव-शेगांव राजमार्ग पर एक बोलेरो से टकरा गई। निजी बस के क्षतिग्रस्त केबिन से ड्राइवर को निकालने के प्रयास जारी हैं।

इसे भी पढ़ें: महिला हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया ने लिया संन्यास, ओलंपिक में भारत के लिए लगाई थी हैट्रिक

उत्तर प्रदेश में कार के ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराने से परिवार के चार लोगों की मौत

इसके अलावा आपको बता दे कि सड़क दुर्घटना की एक अन्य घटना में, उत्तर प्रदेश के मुज़फ़्फ़रनगर जिले में बरला-बसेड़ा मार्ग पर एक तेज़ रफ़्तार कार के ट्रैक्टर-ट्रॉली के पिछले हिस्से से टकराने से दो बच्चों समेत एक परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बताया कि सड़क दुर्घटना में तीन अन्य लोग घायल हो गए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़