Prabhasakshi NewsRoom: West Bengal में Kanchanjungha Express को मालगाड़ी ने मारी जोरदार टक्कर, 5 लोग मरे, दर्जनों घायल

Kanchenjunga Express
ANI

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट किया, "NFR जोन में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हुई, बचाव अभियान युद्ध स्तर पर चल रहा है। रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ निकट समन्वय में काम कर रहे हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।''

पश्चिम बंगाल में सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस को सुबह न्यू जलपाईगुड़ी के पास एक मालगाड़ी ने टक्कर मार दी जिससे 5 लोगों की मौत हो गयी और दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गये। उत्तर सीमांत रेलवे कटिहार डिवीजन के डिवीजनल रेलवे प्रबंधक ने जानकारी दी है कि यह दुर्घटना सुबह करीब नौ बजे हुई। रेलवे अधिकारियों ने बताया है कि अगरतला से आ रही 13174 कंचनजंगा एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के पास रंगापानी के समीप एक मालगाड़ी से टकरा गई जिससे कई डिब्बे पटरी से उतर गये। दुर्घटना के बाद के दृश्यों में दिख रहा है कि टक्कर इतनी भीषण थी कि रेलगाड़ी के डिब्बे हवा में लहरा गये। दुर्घटना के बाद चारों ओर मची चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग भी बड़ी संख्या में मदद के लिए पहुँचे।

उधर, घटना के बारे में मीडिया से बात करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रॉय ने कहा है कि स्थिति अभी गंभीर है। उन्होंने कहा कि प्रशासन और रेलवे के अधिकारी राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं। रेलवे ने यात्रियों और उनके परिजनों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किये हैं साथ ही पूर्वी रेलवे द्वारा कंट्रोल डेस्क भी स्थापित कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: Kanchanjungha Express Accident | बंगाल के सिलीगुड़ी में मालगाड़ी की चपेट में आयी कंचनजंगा एक्सप्रेस, अब तक 5 लोगों के मारे जाने की खबर

इस बीच, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट किया, "NFR जोन में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हुई, बचाव अभियान युद्ध स्तर पर चल रहा है। रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ निकट समन्वय में काम कर रहे हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।"

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़