Madhya Pradesh में दोपहर एक बजे तक आठ लोकसभा सीटों पर 48.52 प्रतिशत मतदान

madhya pradesh voting queue
प्रतिरूप फोटो
ANI

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, आठ सीटों में से देवास में 52.11 प्रतिशत, धार में 49.37 प्रतिशत, इंदौर में 38.60 प्रतिशत, खंडवा में 48.15 प्रतिशत ,खरगोन में 51.48 प्रतिशत, मंदसौर में 50.39 प्रतिशत, रतलाम में 51.13 प्रतिशत, और उज्जैन में 49.71 प्रतिशत मतदान हुआ। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव शुरुआती मतदाताओं में से थे।

भोपाल। मध्य प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर सोमवार को दोपहर एक बजे तक औसतन 48.52 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। राज्य में आम चुनाव के चौथे और आखिरी चरण का मतदान चल रहा है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, आठ सीटों में से देवास में 52.11 प्रतिशत, धार में 49.37 प्रतिशत, इंदौर में 38.60 प्रतिशत, खंडवा में 48.15 प्रतिशत ,खरगोन में 51.48 प्रतिशत, मंदसौर में 50.39 प्रतिशत, रतलाम में 51.13 प्रतिशत, और उज्जैन में 49.71 प्रतिशत मतदान हुआ। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव शुरुआती मतदाताओं में से थे। 

उन्होंने अपने गृह नगर उज्जैन में अपने परिवार के सदस्यों के साथ अपने मताधिकार का उपयोग किया। रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया, भाजपा प्रत्याशी अनीता चौहान और उनके मंत्री पति नागर सिंह चौहान ने मतदान के शुरुआती घंटों में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 

इसे भी पढ़ें: बिहार की पांच लोकसभा सीट पर दोपहर एक बजे तक 34.44 प्रतिशत मतदान

मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) अनुपम राजन ने बताया कि बारिश के कारण खंडवा लोकसभा सीट के कुछ इलाकों और कुछ अन्य निर्वाचन क्षेत्रों में भी मतदान बाधित हुआ, लेकिन अब मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है। अधिकारियों के अनुसार, आठ निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे समाप्त होगा। यहां कुल 18,007 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। चौथे चरण में कुल 74 उम्मीदवार मैदान में हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़