बिहार की पांच लोकसभा सीट पर दोपहर एक बजे तक 34.44 प्रतिशत मतदान

bihar voting queue
प्रतिरूप फोटो
ANI

बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अपराह्न एक बजे तक दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगुसराय और मुंगेर संसदीय क्षेत्र में क्रमशः 33.13, 34.90, 36.28, 33.02 और 35.09 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

पटना। बिहार में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के अंतर्गत पांच लोकसभा सीट पर कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को मतदान के शुरुआती छह घंटों के भीतर औसतन 34.44 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। राज्य की दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगुसराय और मुंगेर लोकसभा सीट पर मतदान जारी है। बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अपराह्न एक बजे तक दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगुसराय और मुंगेर संसदीय क्षेत्र में क्रमशः 33.13, 34.90, 36.28, 33.02 और 35.09 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 

इसे भी पढ़ें: Odisha : लोकसभा और विधानसभा चुनाव में पूर्वाह्न 11 बजे तक 23.28 प्रतिशत मतदान

इन निर्वाचन क्षेत्रों में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान कराए जाने के लिए आयोग द्वारा 9447 मतदान केंद्र बनाये गए हैं। इन पांच लोकसभा सीट पर कुल 95,83,662 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे, जिनमें 50,49,656 पुरुष, 45,33,813 महिलाएं और 193 ट्रांसजेंडर शामिल हैं। इन पांच सीट पर दो केंद्रीय मंत्रियों सहित कुल 55 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें 51 पुरुष और चार महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़