महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 476 नए मामले, 35 और लोगों की मौत
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 8 2021 10:38AM
महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 476 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,22,083 हो गई। एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि ये नए मामले सोमवार को सामने आए।
ठाणे (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 476 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,22,083 हो गई। एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि ये नए मामले सोमवार को सामने आए। उन्होंने बताया कि 35 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद जिले में मृतक संख्या बढ़कर 9,513 हो गई। जिले में कोविड-19 से मृत्यु दर1.82 प्रतिशत है।
इसे भी पढ़ें: पत्रकार आदित्य दुबे पहुंचे रवि किशन, मृतक के परिवार को सांसद ने सांत्वना दी
जिला प्रशासन ने संक्रमण मुक्त हुए लोगों और उपचाराधीन मरीजों के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी। इस बीच, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1,12,211 हो गए हैं तथा मृतक संख्या 2,181 है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़