झारखंड में कोरोना के 474 नये मामले, एक व्यक्ति की मौत
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 2 2020 8:54AM
स्वास्थ्य विभाग की आज जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में एक मरीज की मौत हुई जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 884 हो गयी है। इसके अलावा राज्य में कोविड-19 के पिछले 24 घंटे में 474 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 101761 हो गयी है।
रांची। झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से एक और मरीज की मौत हो गई जिससे रविवार को राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 884 हो गई। वहीं कोविड-19 के 474 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 101761 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग की आज जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में एक मरीज की मौत हुई जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 884 हो गयी है। इसके अलावा राज्य में कोविड-19 के पिछले 24 घंटे में 474 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 101761 हो गयी है।
झारखंड राज्य के 101761 संक्रमितों में से 95575 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 5302 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है जबकि 884की मौत हो चुकी है। आज कोरोना वायरस संक्रमण से राज्य में सिर्फ एक संक्रमित की मृत्यु हुई जो धनबाद का रहने वाला था। आज कुल 90997 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 474 संक्रमित पाये गये। इन संक्रमितों में रांची में 139, बोकारो में 73 और पूर्वी सिंहभूम में 61 नये संक्रमित पाये गये।Jharkhand reports 326 new COVID-19 cases and 398 recoveries today.
— ANI (@ANI) November 1, 2020
Total number of cases now at 1,02,087 including 95,973 recoveries, 885 deaths and 5,229 active cases: State Health Department pic.twitter.com/j5zkxLirdp
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़