मध्य प्रदेश में कोरोना के 453 नये मामले, संक्रमण से हुई 36 लोगों की मौत
दिनेश शुक्ल । Jun 9 2021 11:39PM
बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेश भर में 77,110 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 453 पॉजिटिव और 76,657 रिपोर्ट निगेटिव आईं, जबकि 271 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पाजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 0.5 रहा। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 07,86, 755 हो गई है।
भोपाल। मध्यप्रदेश से कोरोना को लेकर बड़ी राहत भरी खबर है। यहां रोजाना कोरोना संक्रमण के नये मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले पांच सौ से नीचे आ गये है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 453 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 36 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 07 लाख, 86 हजार, 755 और मृतकों की संख्या 8441 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई।
इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में कोरोना टीकाकरण के लिए चलाया जाएगा सघन अभियान
नये मामलों में इंदौर- 144, भोपाल- 104, ग्वालियर- 05, जबलपुर- 39, उज्जैन- 13, सागर- 08, खरगौन- 09, रतलाम- 11, रीवा- 09, बैतूल- 12, विदिशा- 07, धार- 04, सतना- 03, नरसिंहपुर- 04, होशंगाबाद- 06, बड़वानी- 05, शिवपुरी- 04, कटनी- 01, शहडोल- 04, बालाघाट- 03, झाबुआ- 02, सीहोर- 02, छिंदवाड़ा- 05, राजगढ़- 02, रायसेन- 04, मुरैना- 01, नीमच- 04, मंदसौर- 06, देवास- 01, दमोह- 03, शाजापुर- 02, छतरपुर- 02, अनूपपुर- 04, सिंगरौली- 00, सिवनी- 03, सीधी- 03, टीकमगढ़- 00, दतिया-00, गुना- 00, खंडवा- 01, पन्ना- 05, उमरिया-02, हरदा- 00, मंडला- 00, अलिराजपुर- 00, डिंडौरी-00, अशोकनगर-01, श्योपुर- 00, भिंड- 00, बुरहानपुर- 02, आगरमालवा- 02, निवाड़ी- 01 मरीज मिले हैं। आज प्रदेश के 42 जिलों में कोरोना के प्रकरण पाये गए। सिंगरौली, दतिया, टीकमगढ़, मंडला, गुना, हरदा, डिंडौरी, श्योपुर, अलिराजपुर और भिंड जिले में बुधवार को कोरोना संक्रमण के एक भी पॉजिटिव मामले सामने नहीं आए है।
इसे भी पढ़ें: जन-नायक बिरसा मुंडा को मध्य प्रदेश सरकार ने किया याद, मुख्यमंत्री चौहान ने चित्र पर किया माल्यार्पण
बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेश भर में 77,110 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 453 पॉजिटिव और 76,657 रिपोर्ट निगेटिव आईं, जबकि 271 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पाजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 0.5 रहा। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 07,86, 755 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 152095, भोपाल- 122310, ग्वालियर- 53010, जबलपुर- 50345, उज्जैन- 18826, सागर- 16496, खरगौन- 13889, रतलाम- 17771, रीवा- 16390, बैतूल- 12786, विदिशा- 11871, धार- 12486, सतना- 11947, नरसिंहपुर- 11178, बड़वानी- 8332, होशंगाबाद- 10617, शिवपुरी- 12376, कटनी- 9357, बालाघाट- 9069, शहडोल- 10073, छिंदवाड़ा- 6694, झाबुआ- 7675, सिहोर- 10109, राजगढ़- 8586, रायसेन- 9180, नीमच- 7899, मुरैना- 8219, मंदसौर- 8603, देवास- 7716, शाजापुर- 6316, दमोह- 8070, छतरपुर- 7580, अनूपपुर- 9210, सिवनी- 6746, सिंगरौली- 8781, सीधी- 9213, टीकमगढ़- 6852, दतिया- 6929, खंडवा- 4037, गुना- 5118, पन्ना- 7272, उमरिया- 6281, हरदा- 5018, मंडला- 5181, अलिराजपुर- 3495, डिंडौरी- 4611, अशोकनगर- 3643, श्योपुर- 3988, भिंड- 2991, बुरहानपुर- 2562, आगरमालवा- 3282, निवाड़ी- 3674 मरीज शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें: टीका लगवाओ-दुकान खुलवाओ के नारे के साथ गुरूवार से खुलेगा पूरा मार्केट
राज्य में आज कोरोना से 36 मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में इंदौर, जबलपुर और रतलाम में तीन, सागर में पांच, भोपाल, ग्वालियर, रीवा, बैतूल, राजगढ़, झाबुआ और आगरमालवा में दो, खरगौन, सतना, होशंगाबाद, अनूपपुर, रायसेन, पन्ना, शाजापुर और मंडला जिले के एक-एक मरीज शामिल है। इसके बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 8441 हो गई है।
इसे भी पढ़ें: मध्यप्रदेश पूरी तरह से कोरोना की तीसरी लहर के लिए तैयार है: मंत्री विश्वास सारंग
मृतकों में सबसे अधिक इंदौर- 1363, भोपाल- 960, ग्वालियर- 607, जबलपुर- 634, उज्जैन- 171, सागर- 331, खरगौन- 228, रतलाम- 311, रीवा- 133, बैतूल- 219, विदिशा- 217, धार- 126, सतना- 124, नरसिंहपुर- 81, बड़वानी- 89, होशंगाबाद- 98, शिवपुरी- 118, कटनी- 109, बालाघाट- 64, शहडोल- 117, छिंदवाड़ा- 120, झाबुआ- 55, सिहोर- 52, राजगढ़- 131, रायसेन- 191, नीमच- 84, मुरैना- 87, मंदसौर- 84, देवास- 50, शाजापुर- 57, दमोह- 175, छतरपुर- 91, अनूपपुर- 85, सिवनी- 28, सिंगरौली- 77, सीधी- 87, टीकमगढ़- 108, दतिया- 77, खंडवा- 94, गुना- 44, पन्ना- 58, उमरिया- 61, हरदा- 94, मंडला- 18, अलिराजपुर- 47, डिंडौरी- 28, अशोकनगर- 32, श्योपुर- 65, भिंड- 29, बुरहानपुर- 38, आगरमालवा- 47, निवाड़ी- 47 व्यक्ति शामिल है।
इसे भी पढ़ें: खरीफ फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाने पर मुख्यमंत्री चौहान ने प्रधानमंत्री मोदी का जताया आभार
बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अब तक 7,71,243 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें 1329 मरीज बुधवार को स्वस्थ हुए। अब यहां कोरोना के सक्रिय प्रकरण 7071 हो गए हैं। बता दें कि मप्र में फरवरी के दूसरे सप्ताह में सक्रिय प्रकरण एक हजार के नीचे पहुंच गए थे, लेकिन स्वस्थ होने वाले मरीजों की तुलना में नये मामले अधिक संख्या में आने के कारण यहां सक्रिय प्रकरण लगातार बढ़ते जा रहे थे। हांलाकि अब सक्रिय मामलों में भी धीरे धीरे कमी देखने को मिल रही है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़