बिहार में कोरोना के 4071 नए मामले, 15 और मरीजों की मौत
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Aug 12 2020 10:26AM
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 15 और व्यक्तियों की मौत होने से इससे मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 465 पहुंच गई।
पटना। बिहार में मंगलवार को कोविड-19 के 4071 नए मामले सामने आए तथा 15 और मरीजों की मौत हो गयी। राज्य में सोमवार शाम चार बजे से मंगलवार की शाम चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 4071 नए मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में महामारी के मामलों की संख्या बढकर 86,812 हो गयी हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 15 और व्यक्तियों की मौत होने से इससे मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 465 पहुंच गई।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से 15 और व्यक्ति की मौत हो जाने के साथ प्रदेश में अब तक जिन 465 लोगों की मौत हो चुकी है उनमें से पटना में 90, भागलपुर में 39, गया में 29, रोहतास में 24, मुंगेर में 23, नालंदा में 22, मुजफ्फरपुर में 18, भोजपुर एवं वैशाली में 17-17, पूर्वी चंपारण में 16, समस्तीपुर में 14, सारण में 13, बेगूसराय, नवादा एवं पश्चिम चंपारण में 11-11, दरभंगा एवं सिवान में 10-10, अररिया में 09, कैमूर में 08, औरंगाबाद, जहानाबाद एवं खगडिया में 06-06, जमुई, किशनगंज एवं सीतामढी में 05-05 मरीज की मौत हुई है।#COVIDー19 Updates Bihar:
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) August 11, 2020
(शाम 4 बजे तक)
➡️विगत 24 घंटे में कुल 83314🧪 सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 57039 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️ वर्तमान में COVID19 के active मरीजों की संख्या 29307 है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 65.70 है।#BiharHealthDept #COVID19 pic.twitter.com/jxk1tbGaJx
इसे भी पढ़ें: बिहार में बाढ़ से हाहाकार, 16 जिलों में 74 लाख से अधिक आबादी आबादी
बांका, बक्सर, लखीसराय, कटिहार, मधेपुरा, पूर्णिया एवं सुपौल में 04-04, अरवल एवं मधुबनी में 03-03, शेखपुरा में 02 तथा गोपालगंज, सहरसा एवं शिवहर जिले में 01-01 मरीज की मौत हुई है। राज्य में पिछले 24 घंटे के भीतर 83,314 नमूनों की जांच की गयी और 2,900 मरीज ठीक हुए हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़