भोपाल के पास ग्राम बरखेड़ी में मिट्टी धसने से 4 बच्चों की मौत

4 children died in mud burnt
दिनेश शुक्ल । Nov 9 2020 1:24PM

प्रत्यक्षदर्शी ग्राम बरखेड़ी निवासी पप्पू सिसोदिया ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद सूखी सेवनिया थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और 108 एम्बुलेंस की मदद से बच्चों को ईलाज के लिए भोपाल के हमीदिया अस्पताल भेजा गया। लेकिन इनमें से 4 बच्चे की रास्ते में ही मौत हो गई है जबकि 2 बच्चों का ईलाज अभी भी जारी है।

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के पास सूखी सेवनियां थाना क्षेत्र के ग्राम बरखेड़ी में नाले के किनारे मिट्टी धसने से चार बच्चों की मौत हो गई। यह बच्चें सोमवार सुबह सफेद मिट्टी खुदाई कर रहे थे, इसी दौरान नाले की मिट्टी धसने से 6 बच्चे मौके पर मिट्टी में दब गए। इस बच्चों की उम्र 5 से 12 के बीच है। प्रत्यक्षदर्शी ग्राम बरखेड़ी निवासी पप्पू सिसोदिया ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद सूखी सेवनिया थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और 108 एम्बुलेंस की मदद से बच्चों को ईलाज के लिए भोपाल के हमीदिया अस्पताल भेजा गया। लेकिन इनमें से 4 बच्चे की रास्ते में ही मौत हो गई है जबकि 2 बच्चों का ईलाज अभी भी जारी है। वही घटना की सूचना मिलने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्राम बरखेड़ी में हुए इस हादसे को लेकर शोक प्रगट किया है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर मृतक बच्चों के परिवार के प्रति संवेदना प्रगट की है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़