अग्निपथ योजना: फेक न्यूज फैलाने वालों के खिलाफ शुरू हुआ एक्शन, 35 वॉट्सऐप ग्रुप पर लगा बैन
सरकारी अधिकारियों ने कहा कि ‘अग्निपथ’ योजना के बारे में कथित रूप से फर्जी खबरें फैलाने के लिए सरकार द्वारा 35 व्हाट्सऐप समूहों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। हालांकि, इन समूहों के बारे में या उनके ‘एडमिनिस्ट्रेटर’ के खिलाफ कोई कार्रवाई शुरू की गई है या नहीं, इसकी तत्काल जानकारी नहीं मिल सकी है
सेना में भर्ती को लेकर लाई गई अग्निपथ योजना के खिलाफ 4 दिन तक युवाओं का जबरदस्त तरीके से प्रदर्शन हुआ। हालांकि, आज भी इस योजना को लेकर विपक्ष नरेंद्र मोदी सरकार पर हमलावर रहा। आज तीनों सेना की ओर से एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन करके अग्निपथ योजना से जुड़ी हुई सवालों के जवाब देने की भी कोशिश की गई है। इन सबके बीच इस योजना को लेकर फर्जी खबर फैलाने वाले के खिलाफ कार्रवाई भी शुरू हो गई है। जानकारी के मुताबिक गृह मंत्रालय ने फर्जी खबर फैलाने के आरोप में 35 व्हाट्सएप ग्रुप पर प्रतिबंध लगा दिया है। खबर तो यह भी है कि फिलहाल इस मामले को लेकर 10 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है। हालांकि, गिरफ्तारी की पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब देश में अग्निपथ की योजना को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: अग्निपथ योजना के खिलाफ भ्रम उत्पन्न करने का जानबूझकर प्रयास किया जा रहा है: जितेंद्र सिंह
सरकारी अधिकारियों ने कहा कि ‘अग्निपथ’ योजना के बारे में कथित रूप से फर्जी खबरें फैलाने के लिए सरकार द्वारा 35 व्हाट्सऐप समूहों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। हालांकि, इन समूहों के बारे में या उनके ‘एडमिनिस्ट्रेटर’ के खिलाफ कोई कार्रवाई शुरू की गई है या नहीं, इसकी तत्काल जानकारी नहीं मिल सकी है। व्यापक प्रदर्शन के बावजूद अग्निपथ भर्ती योजना वापस लेने से इनकार करते हुए सेना, नौसेना और वायुसेना ने नयी नीति के तहत भर्ती के लिए रविवार को विस्तृत कार्यक्रम प्रस्तुत किया और इस बात पर जोर दिया कि सशस्त्र बलों में उम्र संबंधी प्रोफाइल को घटाने के लिए इसे लागू किया जा रहा है। फिलहाल इस योजना को लेकर हुई हिंसा के बाद अब सख्ती की भी शुरुआत हो गई है।
इसे भी पढ़ें: 'अग्निपथ योजना पर ना हो राजनीति', भाजपा का विपक्ष पर निशाना- राष्ट्रनीति को कुछ लोग नहीं कर पा रहे हजम
इस योजना के खिलाफ सबसे ज्यादा विरोध बिहार में हुआ। बिहार में भी पुलिस कार्यवाही शुरू हो गई है। पुलिस के मुताबिक बिहार में आज कोई घटना नहीं हुई। 16 से 18 जून तक सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में 145 प्राथमिकी दर्ज की गई है और 804 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मौजूदा हालात को देखते हुए 17 जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद हैं। वहीं ADCP(कानून व्यवस्था), नोएडा ने कहगा कि 'अग्निपथ' को लेकर जो प्रदर्शन हो रहे हैं, उसमें वास्तविक अभ्यर्थियों के स्थान पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा कानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास किया गया है। जानकारी मिली है कि कल भारत बंद के मद्देनजर कानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास किया जा सकता है। गौतमबुद्ध नगर में धारा 144 लागू है। जो भी व्यक्ति समूह में या अकेले इस प्रकार की गतिविधि में लिप्त होगा उसके खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जाएगी।
Ministry of Home Affairs banned 35 WhatsApp groups for spreading fake news on 'Agnipath' scheme and 'Agniveers', today: Govt sources pic.twitter.com/0I9AoonDWp
— ANI (@ANI) June 19, 2022
अन्य न्यूज़