अग्निपथ योजना के खिलाफ भ्रम उत्पन्न करने का जानबूझकर प्रयास किया जा रहा है: जितेंद्र सिंह

jitendra singh
ANI

प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री सिंह ने अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र उधमपुर में पटनीटॉप हिल रिसॉर्ट में एक समारोह से इतर युवाओं की आशंकाओं को दूर करते हुए कहा कि इस योजना को भर्ती प्रक्रिया के पूरक के रूप में देखा जाना चाहिए।

उधमपुर/जम्मू। अग्निपथ भर्ती मॉडल के खिलाफ व्यापक विरोध प्रदर्शनों के बीच, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने रविवार को कहा कि एक ‘‘शानदार और दूरदर्शी’’ योजना के खिलाफ भ्रम उत्पन्न करने के लिए जानबूझकर प्रयास किए जा रहे हैं। मंत्री ने यह भी कहा कि यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बेरोजगार युवाओं के लिए ‘‘लंबे और सावधानीपूर्वक’’ विचार-विमर्श के बाद शुरू की गई है। सिंह ने कहा कि अग्निपथ योजना युवाओं को रोजगार पाने और राष्ट्र की सेवा करने का अवसर प्रदान करेगी। हालांकि, यह भ्रम उत्पन्न करने का जानबूझकर प्रयास किया जा रहा है कि यह योजना सशस्त्र बलों में भर्ती की पिछली व्यवस्था को बर्बाद कर देगी।’’ 

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी ने लॉन्च की चेस ओलंपियाड की मशाल, बोले- हमारे देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है

प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री सिंह ने अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र उधमपुर में पटनीटॉप हिल रिसॉर्ट में एक समारोह से इतर युवाओं की आशंकाओं को दूर करते हुए कहा कि इस योजना को भर्ती प्रक्रिया के पूरक के रूप में देखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘यह योजना बेरोजगार युवाओं को चार साल तक सशस्त्र बलों में सेवा करने का अवसर प्रदान करती है। उनमें से कुछ को स्थायी नौकरी (चार साल बाद) मिलेगी और जो इससे बाहर होंगे, उन्हें वित्त और अन्य सहायता के माध्यम से अन्य क्षेत्रों में प्राथमिकता मिलेगी।’’ 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस का बल प्रयोग, अधीर रंजन चौधरी ने PM मोदी को लिखा पत्र, कहा- यह लोकतांत्रिक लोकाचार का अपमान है

इससे पहले, मंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं को इसकी मूल विचारधारा और सिद्धांतों के बारे में शिक्षित करने और पिछले आठ वर्षों में मोदी सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा करने के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) द्वारा आयोजित एक कार्यशाला प्रशिक्षण वर्ग को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी सहित विभिन्न चुनौतियों के बावजूद, प्रधानमंत्री देश को विकास की नयीऊंचाइयों पर ले गए, जो इस तथ्य से स्पष्ट है कि दुनिया अब भारत को एक वैश्विक नेता मानती है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़