पाकिस्तान सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री Imran Khan की पार्टी से बातचीत के लिए समिति गठित की

Imran Khan
प्रतिरूप फोटो
ANI

इमरान खान की अगुवाई वाली पीटीआई पार्टी के साथ औपचारिक वार्ता शुरू करने के लिए एक समिति का गठन किया। यह घोषणा ऐसे समय में की गई है, जब पीटीआई ने सविनय अवज्ञा आंदोलन की धमकी दी है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने बातचीत के लिए सरकारी समिति के गठन का स्वागत किया और इसे ‘‘सकारात्मक कदम’’ बताया।

इस्लामाबाद । पाकिस्तान सरकार ने जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की अगुवाई वाली पीटीआई पार्टी के साथ औपचारिक वार्ता शुरू करने के लिए एक समिति का गठन किया। यह घोषणा ऐसे समय में की गई है, जब पीटीआई ने सविनय अवज्ञा आंदोलन की धमकी दी है। सरकारी बयान के अनुसार, समिति में उप प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री इशाक डार, प्रधानमंत्री के राजनीतिक सहयोगी राणा सनाउल्लाह, शिक्षा मंत्री खालिद मकबूल सिद्दीकी, निजीकरण मंत्री अलीम खान, धार्मिक मामलों के मंत्री चौधरी सालिक हुसैन और सांसद इरफान सिद्दीकी शामिल हैं।

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने बातचीत के लिए सरकारी समिति के गठन का स्वागत किया और इसे ‘‘सकारात्मक कदम’’ बताया। पीटीआई के चेयरमैन गौहर अली खान ने कहा, ‘‘हम समिति के गठन को एक रचनात्मक कदम मानते हैं। सकारात्मक इरादों पर आधारित सार्थक बातचीत होनी चाहिए।’’ उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि संभावित वार्ता के लिए एक निश्चित समयसीमा होनी चाहिए। गौहर अली ने यह भी कहा कि स्थिति की संवेदनशीलता को देखते हुए वार्ता सकारात्मक रूप से आगे बढ़नी चाहिए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़