जालना में SRPF के तीन जवानों सहित पांच और लोग कोरोना संक्रमित
जालना के रहने वाले एसआरपीएफ के तीन जवान मालेगांव में तैनात थे जो नासिक जिले में कोविड-19 से अत्यधिक प्रभावित क्षेत्र (हॉटस्पॉट) बनकर सामने आया है।
जालना। महाराष्ट्र के जालना में एसआरपीएफ के तीन जवानों सहित पांच लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद जिले में कुल मरीजों की संख्या आठ हो गई है जिनमें से दो मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जिले के सिविल सर्जन मधुकर राठौड़ ने कहा, ‘‘राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) के तीन जवानों समेत पांच नए मरीजों की जांच रिपोर्ट शुक्रवार रात आई।’’
इसे भी पढ़ें: देश में कोरोना संक्रमण से अब तक 1,218 लोगों की मौत, 37,336 व्यक्ति संक्रमित
जालना के रहने वाले एसआरपीएफ के तीन जवान मालेगांव में तैनात थे जो नासिक जिले में कोविड-19 से अत्यधिक प्रभावित क्षेत्र (हॉटस्पॉट) बनकर सामने आया है। उन्होंने कहा, ‘‘उनके नमूने औरंगाबाद प्रयोगशाला में भेजे गए जहां उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई।’’ राठौड़ ने बताया कि दो अन्य मरीजों ने मुंबई की यात्रा की थी।
इसे भी देखें : Coronavirus के 6 नये लक्षणों की हुई पहचान, गौर से देखें यह खास रिपोर्ट
अन्य न्यूज़