आईआईटी खड़गपुर में 2019-20 में 2,630 छात्रों ने डिग्री हासिल की
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jul 22 2020 5:45PM
संस्थान के एक प्रवक्ता ने कहा कि महामारी के बावजूद आईआईटी खड़गपुर ने छात्रों के कैरियर की संभावनाओं पर विचार करते हुए सभी के सहयोग से समय पर छात्रों को डिग्री प्रदान करने की प्रक्रिया जारी रखी।
कोलकाता। आईआईटी खड़गपुर में शैक्षणिक वर्ष 2019-20 में2,630 छात्रों ने अपनी पढ़ाई सफलता पूर्वक पूरी कर डिग्री हासिल की। एकअधिकारी ने यह जानकारी दी। निदेशक वी के तिवारी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि अध्ययन के स्तर (स्नातक और परास्नातक) पर डिग्री पाने वाले छात्रों में 15 प्रतिशत लड़कियां शामिल हैं।
2,630 छात्रों में बीटेक, एम टेक, बी आर्क, एमएससी, एमबीए, एलएलबी, एमएस और पीएचडी करने वाले छात्र शामिल हैं। संस्थान के एक प्रवक्ता ने कहा कि महामारी के बावजूद आईआईटी खड़गपुर ने छात्रों के कैरियर की संभावनाओं पर विचार करते हुए सभी के सहयोग से समय पर छात्रों को डिग्री प्रदान करने की प्रक्रिया जारी रखी। अगला सेमेस्टर सितंबर में शुरू होने वाला है।@IITKgp has declared results for AY 2019-20. 2630 final year students have qualified for their academic degrees. The number is expected to increase in the coming weeks with more MS & PHD students qualifying for their degrees. Provisional certificates will be available soon. (1/2) pic.twitter.com/jMXTdiIdxn
— IIT Kharagpur🇮🇳 #StayHome #StaySafe (@IITKgp) July 22, 2020
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़