आंध्र में कोरोना वायरस के 26 नए मामले सामने आए, संक्रमित लोगों की संख्या 190 हुई

corona virus

बुलेटिन के अनुसार, शनिवार को सुबह 10 से शाम पांच बजे के बीच किए गए परीक्षणों में 10 नए मामलों का पता चला। बुलेटिन में कहा गया है कि सभी नए मरीज पिछले महीने नयी दिल्ली में तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

अमरावती। आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या शनिवार शाम तक बढ़कर 190 हो गई जो शुक्रवार रात तक की संख्या से 26 अधिक है। स्वास्थ्य विभाग के नयी बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब भी 184 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं जबकि पांच लोग इससे उबर चुके हैं और एक की मौत हो चुकी है। बुलेटिन के अनुसार, शनिवार को सुबह 10 से शाम पांच बजे के बीच किए गए परीक्षणों में 10 नए मामलों का पता चला। बुलेटिन में कहा गया है कि सभी नए मरीज पिछले महीने नयी दिल्ली में तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल हुए थे। कृष्णा और एसपीएस नेल्लो जिलों में अब तक सबसे अधिक 32-32 मामले सामने आए हैं जबकि गुंटूर में 26 मामलों की पुष्टि हुयी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़